बड़हरिया. थाना चौक के समीप गोपालगंज बस स्टैंड में गुरुवार की सुबह करेंट लगने से एक टेंपो चालक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के विद्या साह के पुत्र सोमारी साह के रूप में हुई है. सोमारी साह सुबह करीब सात बजे अपने घर से टेंपो लेकर गोपालगंज बस स्टैंड पहुंचे थे. जैसे ही वह स्टैंड में घुसे टेंपो के ऊपर रखा लगेज बस स्टैंड में लटके हुए बिजली के तार से सट गया, जिससे टेंपो में करेंट दौड़ गया और घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि बिजली का तार पिछले तीन दिनों से लटक रहा था, लेकिन बिजली कंपनी ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया. हादसे के बाद गुस्साये लोगों ने बड़हरिया-गोपालगंज मुख्य सड़क पर ट्रक खड़ा कर रास्ता जाम कर दिया और बिजली कंपनी के खिलाफ नारेबाजी की. बाजारवासियों, दुकानदारों और ड्राइवरों का कहना है कि अगर बिजली कंपनी समय रहते लटके तार को ऊपर कर देता, तो सोमारी साह की जान बच सकती थी. पूर्व मुखिया वीरेंद्र साह ने आरोप लगाया कि बिजली कंपनी के जेइ किसी का फोन नहीं उठाते और क्षेत्र की समस्याओं की अनदेखी करते हैं. ड्राइवर बलराम प्रसाद ने बताया कि यह तार बीते तीन दिनों से लटका हुआ था और लगातार स्पार्क कर रहा था. इसके बावजूद कंपनी के किसी भी अधिकारी या कर्मचारी ने इसकी सुध नहीं ली. खानपुर निवासी समाजसेवी राजेश सिंह ने बताया कि उन्होंने इस संबंध में कई बार शिकायत की थी, लेकिन विभाग के अधिकारियों की नींद नहीं खुली. घटना की जानकारी मिलते ही सीओ सरफराज अहमद, थानाध्यक्ष रूपेश कुमार वर्मा सहित कई वरीय अधिकारी मौके पर पहुंचे. उन्होंने आक्रोशित लोगों को समझाया और दोषियों पर कार्रवाई व पीड़ित परिवार को मुआवजा देने का आश्वासन दिया, जिसके बाद जाम हटाया गया और माहौल शांत हुआ. घटनास्थल पर गुड्डू सोनी, उप चेयरमेन पति रहीमुद्दीन खान, समाजसेवी राजेश सिंह, सुनील कुमार सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग, दुकानदार और ड्राइवर मौजूद थे. मृतक सोमारी साह एक पैर से दिव्यांग थे और टेंपो चलाकर अपने परिवार का पालन-पोषण करते थे. उनके परिवार में पत्नी और दो छोटे बच्चे हैं. उनकी मौत से पूरे खानपुर गांव में मातम पसरा हुआ है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. ग्रामीणों और ड्राइवरों ने प्रशासन से मृतक के परिवार को आर्थिक सहायता व उचित मुआवजा देने की मांग की है. साथ ही बिजली विभाग के लापरवाह अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है