26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिले के विभिन्न प्रखंडों के हसनपुरा प्रखंड के हरपुरकोटवा पंचायत ,आंदर प्रखंड के पतार पंचायत ,नौतन प्रखंड के अंगौता पंचायत,गुठनी प्रखंड के सोनहूला पंचायत और रघुनाथपुर प्रखंड के गंभीरार पंचायत में गुरुवार को आयोजित संवादों में कुल 5,698 महिलाओं ने सक्रिय रूप से भाग लिया.जिसमें विभिन्न पंचायतों की महिलाएं अपनी सामाजिक,आर्थिक और बुनियादी समस्याओं के साथ सामने आईयी. एक ही दिन में 1,082 सामुदायिक आकांक्षाओं को एमआइएस. में दर्ज किया गया. जिससे अब तक की कुल आकांक्षाओं की संख्या 27,089 तक पहुंच गई है.

थाना क्षेत्र के विमल मोड़ के पास शुक्रवार की शाम चंदा गैस एजेंसी की पिकअप वैन के ड्राइवर और वेंडर के साथ मारपीट की गयी..प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गाड़ी को साइड लेने के दौरान एजेंसी की पिकअप एक अन्य वाहन से टकरा गई, जिससे नाराज होकर उस वाहन पर सवार युवकों ने ड्राइवर इंद्रजीत महतो और वेंडर सुभाष यादव के साथ मारपीट शुरू कर दी.

भगवानपुर हाट. थाना क्षेत्र के विमल मोड़ के पास शुक्रवार की शाम चंदा गैस एजेंसी की पिकअप वैन के ड्राइवर और वेंडर के साथ मारपीट की गयी..प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गाड़ी को साइड लेने के दौरान एजेंसी की पिकअप एक अन्य वाहन से टकरा गई, जिससे नाराज होकर उस वाहन पर सवार युवकों ने ड्राइवर इंद्रजीत महतो और वेंडर सुभाष यादव के साथ मारपीट शुरू कर दी.घटना की सूचना मिलते ही कुछ और युवक मौके पर पहुंच गए और गाड़ी के शीशे तोड़ते हुए मारपीट करने लगे .ड्राइवर और वेंडर ने कहा कि हमलावरों ने मारपीट के दौरान गैस सिलिंडर की बिक्री के बहत्तर हजार रुपये मारपीट कर भी छीन लिए.मौके पर थानाध्यक्ष सुजीत कुमार चौधरी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को शांत कराया. पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है और प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ कर रही है. 440 बोतल शराब किया बरामद नौतन. थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों से छापेमारी और चेकिंग के दौरान एक बाइक सहित 440 बोतल देसी शराब बरामद किया है, थाना प्रभारी उमेश कुमार पासवान ने बताया कि थाना क्षेत्र के हिरा मोड़ के पास बाहना चेकिंग के दौरान बाइक सहित 360 बोतल देसी शराब बरामद किया गया. पुलिस को देख तस्कर बाइक छोड़कर भाग गये. उधर खलवा गांव के मनिषा भगत के दरवाजे से छापेमारी कर 80 बोतल देसी शराब बरामद किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel