21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार के 34 हेडमास्टरों को शिक्षा विभाग का नोटिस, हाईकोर्ट ने इस मामले में मांगा जवाब

Bihar News: पटना हाईकोर्ट के आदेश के बाद सिवान शिक्षा विभाग हरकत में आ गया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) राघवेंद्र प्रताप सिंह ने 34 स्कूलों के प्रधानाचार्यों को नोटिस जारी कर तीन दिनों में जवाब देने का निर्देश दिया है.

Bihar News: पटना हाईकोर्ट के आदेश के बाद सीवान जिला के शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) राघवेंद्र प्रताप सिंह एक्शन मोड में आ गए हैं. उन्होंने जिले के 34 स्कूलों के प्रधानाचार्यों को नोटिस जारी किया है. जिसमें तीन दिनों के भीतर जवाब देने का निर्देश दिया गया है. यह मामला आउटसोर्सिंग कर्मचारियों की बर्खास्तगी से जुड़ा हुआ है. जिस पर हाईकोर्ट ने जवाब तलब किया है.

क्या है पूरा मामला?

सीवान के सरकारी माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत एमटीएस कर्मचारी, कंप्यूटर ऑपरेटर और सफाई कर्मियों को पिछले महीने नौकरी से हटा दिया गया था. इसके खिलाफ धीरज शर्मा सहित कई कर्मियों ने पटना हाईकोर्ट में याचिका दायर की. हाईकोर्ट ने इस मामले पर सुनवाई करते हुए आउटसोर्स कर्मियों की नियुक्ति, बकाया वेतन और कार्यालय से जुड़े दस्तावेजों की जानकारी मांगी है.

डीईओ ने उठाया बड़ा कदम

हाईकोर्ट के निर्देश के बाद डीईओ राघवेंद्र प्रताप सिंह ने 34 स्कूलों के प्रधानाचार्यों को नोटिस जारी किया है. उनसे आउटसोर्स कर्मियों की बहाली और उन्हें हटाने की पूरी प्रक्रिया का विवरण मांगा गया है. सभी प्रधानाचार्यों को तीन दिन के भीतर अपने जवाब के साथ उपस्थित होने का आदेश दिया गया है.

पढ़िए प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: समर्थकों के लिए मसीहा विरोधियों के लिए आतंक! राजनीति, अपराध और सत्ता के बेताज बादशाह की कहानी 

किन स्कूलों के प्रधानाचार्य तलब?

जिन 34 स्कूलों के प्रधानाचार्यों को तलब किया गया है, उनमें विशेश्वर उच्च विद्यालय हरिपुर, उत्क्रमित विद्यालय भागर, उमा उच्च विद्यालय पचरुखी, पचरुखी इंटर कॉलेज, इंटर कॉलेज प्रेमचंद, उच्च विद्यालय सरारी और गोपाल प्रसाद हाईस्कूल सहित अन्य शामिल हैं.

Abhinandan Pandey
Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel