23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में स्थापित करें जनता का राज: प्रशांत किशाेर

जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने सोमवार को रघुनाथपुर एवं दरौली प्रखंड में जनसभाओं को संबोधित किया. प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार में अधिकारी और नेता राशन कार्ड बनाने से लेकर जमीन की रसीद कटाने तक के लिए रिश्वत ले रहे हैं, जिससे आम लोग परेशान हैं.

प्रतिनिधि,सीवान. जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने सोमवार को रघुनाथपुर एवं दरौली प्रखंड में जनसभाओं को संबोधित किया. प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार में अधिकारी और नेता राशन कार्ड बनाने से लेकर जमीन की रसीद कटाने तक के लिए रिश्वत ले रहे हैं, जिससे आम लोग परेशान हैं. उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि उन्हें और उनके बच्चों को लूटने वाले नेताओं को वोट न दें.अगली बार अपने बच्चों के लिए वोट दें और बिहार में जनता का राज स्थापित करें. बिहार में व्यवस्था परिवर्तन कर जनता का राज स्थापित करने के लिए नेताओं का चेहरा देखकर वोट न करें. वोट लालू, नीतीश और मोदी के चेहरे पर नहीं अपने बच्चों के चेहरे को देखकर दीजिएगा.अपने बच्चों की शिक्षा और रोजगार के लिए वोट करें.प्रशांत किशोर ने प्रधानमंत्री पर हमला करते हुए कहा कि मोदी जी बिहार की जनता से वोट लेकर गुजरात में फैक्ट्री लगा रहे हैं. पूरे देश का पैसा लेकर गुजरात के गांव-गांव में फैक्ट्री लगाई जा रही हैं और सीवान के बच्चे वहां जाकर मजदूरी करने को मजबूर हैं. जिले में दौरे के दौरान प्रशांत किशोर का हुसैनगंज बाजार, आंदर बाजार, राजपुर चौक, दरौली प्रखंड की तियर बाजार, टोका नारायणपुर बाजार, दरौली बाजार, बरपालिया बाजार, सेलौर चौराहा, गुठनी बाजार आदि स्थानों पर बड़ी संख्या में पार्टी और उनके समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान हुसैनगंज स्थित रौजा दरगाह एवं मौलाना मज़हरुल हक़ साहब की मजार पर चादर चढ़ाई और बिहार की बेहतरी के लिए दुआ मांगी.प्रशांत किशोर ने रघुनाथपुर प्रखंड के राजपुर खेल मैदान मैदान में तथा दूसरी जनसभा दरौली प्रखंड के तरवां परसिया बाजार में संबोधित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel