24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रितेश हत्याकांड: 72 घंटे बाद भी आरोपित पुलिस की पकड़ से बाहर

रितेश पटवा हत्याकांड के 72 घंटा बीत जाने के बाद भी अपराधी पुलिस की गिरफ्त से कोसों दूर हैं. इस मामले में पुलिस की कार्रवाई अब तक नाकाम साबित हो रही है. पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए गोपालगंज, छपरा एवं रिश्तेदार के यहां लगातार छापेमारी कर रही है.

प्रतिनिधि,महाराजगंज. रितेश पटवा हत्याकांड के 72 घंटा बीत जाने के बाद भी अपराधी पुलिस की गिरफ्त से कोसों दूर हैं. इस मामले में पुलिस की कार्रवाई अब तक नाकाम साबित हो रही है. पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए गोपालगंज, छपरा एवं रिश्तेदार के यहां लगातार छापेमारी कर रही है. इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष सह केस के आइओ राहुल भारती ने बताया कि रितेश पटवा हत्याकांड में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सूचना के आधार पर पुलिस दरौंदा थाना क्षेत्र के भीखाबांध गांव, महाराजगंज थाना क्षेत्र के तक्कीपुर गांव और गोपालगंज तथा छपरा में छापेमारी किया गया है. लेकिन अभी सफलता हाथ नहीं लगी है. गौरतलब है कि शहर के काजी बाजार में 5 जून के देर शाम तलवार व धारदार हथियार से हमले में दो सगे भाई विकास पटवा और रितेश पटवा गंभीर रूप से घायल हो गए थे. इलाज के लिए सीवान सदर अस्पताल जाने के दौरान रास्ते में रितेश पटवा की मौत हो गई थी. जबकि दूसरा भाई विकास पटवा को गोरखपुर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां विकास पटवा जीवन व मौत से जूझ रहा है. पुलिस घटना में प्रयुक्त तलवार व फसूली किया बरामद- आरोपियों ने जिस तलवार एवं फसुली से दोनों भाइयों पर हमला किया गया था उसको पुलिस ने गल्ला पटी स्थित एक दुकान के आगे लगे करकट से बरामद कर लिया. अगल-बगल के लोगों ने बताया कि घटना के बाद हमलावर उक्त जगह पर तलवार व फसुली फेंक कर आगे शिव मंदिर के समीप चापाकल पर हाथ-पैर धोकर फरार हो गए थे. इस हत्याकांड में मृतक की मां निर्मला देवी के फर्द बयान पर छह लोगों के खिलाफ प्राथमिकी कराई गई है. मां के फर्द बयान के आधार पर पुलिस ने महाराजगंज थाना कांड संख्या 68/25 दर्ज किया है. इसमें कृष्णा पटवा, संदीप पटवा, पिंटू पटवा, लक्की पटवा, बसंती देवी को आरोपित किया गया है. पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. एसडीपीओ राकेश कुमार रंजन ने बताया कि घटना को लेकर अपराधियों की गिरफ्तारी के प्रभारी थानाध्यक्ष राहुल भारती के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई है. गठित टीम आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. शीध्र ही आरोपित पुलिस की गिरफ्त में होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel