हसनपुरा. प्रखंड एवं अंचल कार्यालय में कार्यरत लिपिक संवर्ग के कर्मियों ने गुरुवार को अपनी नौ सूत्री मांगों को लेकर काला बिल्ला लगाकर विरोध प्रदर्शन किया. यह आंदोलन बिहार अनुसचिवीय कर्मचारी संघ के बैनर तले एवं संबद्ध महासंघ गोप गुट जिला सीवान के तहत किया जा रहा है, जो शुक्रवार तक चलेगा. सहायक लिपिक विजय कुमार ने बताया कि अगर सरकार ने मांगों की अनदेखी की तो आगे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने के लिए मजबूर होना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि सरकार ग्रेड पे में बढ़ोतरी, प्रोन्नति में पारदर्शिता, समय पर वेतन निर्धारण, स्थानांतरण नीति में सुधार, गृह जिला में पदस्थापन, पदनाम परिवर्तन की स्पष्ट व्यवस्था, तथा संविदा एवं नियोजित कर्मियों के स्थायीकरण की प्रक्रिया में तेजी जैसी मांगों पर उदासीन रवैया अपना रही है. कर्मियों ने कहा कि फिलहाल कार्य बहिष्कार नहीं किया जा रहा है, लेकिन विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा. आंदोलन के दौरान प्रधान लिपिक सेराज अली, सहायक लिपिक चंद्रभान काजी, मुन्ना बांसफोर, ऋषिकेश आनंद, कमाल अहमद, नदीम अख्तर, ओमप्रकाश यादव सहित कई कर्मचारी मौजूद रहे.
काला बिल्ला लगाकर किया काम
सीवान. बिहार अनुसचिवीय कर्मचारी संघ सिवान की ओर से 10 सूत्री मांगों के समर्थन में राज्य इकाई के आह्वान पर मंगलवार को भी कर्मचारियों ने काला बिल्ला लगाकर काम किया. सभी कर्मचारी नियमित कार्य करते हुए अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन में जुटे रहे. दोपहर में मध्याह्न भोजन के समय समाहरणालय परिसर के समीप कर्मचारियों ने अपनी मांगों के समर्थन में ारेबाजी की. इस प्रदर्शन में समाहरणालय की सभी शाखाओं के लिपिकों ने सक्रिय भागीदारी निभायी. लिपिकों ने स्पष्ट किया कि यदि सरकार ने जल्द उनकी मांगों पर कार्रवाई नहीं की, तो वे आगामी दिनों में हड़ताल पर भी जा सकते हैं. उन्होंने कहा कि यह आंदोलन कर्मचारियों के हक और अधिकार को लेकर है. प्रदर्शन में बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ (गोप गुट) से सुनील कुमार, भरत यादव, उदयशंकर प्रसाद, विनोद कुमार राम और बिहार अनुसचिवीय कर्मचारी संघ से ज्ञानचंद्र राय, रत्नेश्वर तिवारी, संजीव चौबे, संजीव कपूर, ललित कुमार, विनोद राम, राजेश गुप्ता, दिलीप कुमार, उषा, रीता कुमारी, राजकुमार राम, अमित कुमार मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है