27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अंतिम संस्कार में जुटे थे परिजन चलने लगीं सांस

एक दिन पूर्व जहरीला पदार्थ का सेवन करने से जिस युवक को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया व परिजन अंतिम संस्कार की तैयारी जुट गये.वह युवक शनिवार की सुबह जिंदा निकला.उसके धड़कन व सांस के अहसास ने पल भर में गम के माहौल को खुशियाें में बदल दिया

प्रतिनिधि,महराजगंज. एक दिन पूर्व जहरीला पदार्थ का सेवन करने से जिस युवक को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया व परिजन अंतिम संस्कार की तैयारी जुट गये.वह युवक शनिवार की सुबह जिंदा निकला.उसके धड़कन व सांस के अहसास ने पल भर में गम के माहौल को खुशियाें में बदल दिया.जिसके बाद आनन फानन में बेहतर इलाज के लिए परिजन पटना रवाना हो गये.यह वाकया महाराजगंज थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव निवासी दिलीप कुमार सिंह के 22 वर्षीय पुत्र अभिषेक राज से जुड़ा हुआ है. अभिषेक राज के बीमार पड़ने पर शुक्रवार को परिजन इलाज के लिए महाराजगंज के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद युवक को पटना रेफर कर दिया गया था. पटना में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. शनिवार कि अहले सुबह चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया था,युवक की मौत कि सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया है, जगदीशपुर शव पहुंचने के बाद परिजनों उसके अंतिम संस्कार करने की तैयारी कर रहे थे, अचानक परिजनों को एहसास हुआ कि उसकी धड़कन चल रही है, यह देख परिजनों ने आनन-फानन में इलाज के लिए पटना रवाना हो गए हैं. जगदीशपुर गांव निवासी दिलीप कुमार सिंह के 22 वर्षीय पुत्र अभिषेक राज द्वारा किसी बात को लेकर जहरीला पदार्थ खा लिया था.देर शाम अभिषेक के पिता दिलीप सिंह ने बताया कि पटना केआइजीआइएमएस में भर्ती कराया गया है डाक्टरों ने स्थिति चिंताजनक बतायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel