22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महाराजगंज में बीज बांटने पर किसानों में नाराजगी

प्रखंड के दर्जनों पंचायत के किसानों के धान के अलावे अन्य बीज इ किसान भवन पर नहीं मिलने पर किसानों ने कृषि विभाग पर नाराजगी जाहिर की है. किसान अजय यादव, अशोक प्रसाद, अशोक कुमार सिंह, सत्येंद्र सिंह, मुकरुद्धन सिंह, अखिलेश सिंह, राजेंद्र सिंह आदि ने प्रखंड कृषि पदाधिकारी बिक्रमा मांझी को आवेदन देकर सभी प्रकार के बीज को ई किसान भवन दरौंदा में बांटने की आग्रह किया है.

प्रतिनिधि,दरौंदा. प्रखंड के दर्जनों पंचायत के किसानों के धान के अलावे अन्य बीज इ किसान भवन पर नहीं मिलने पर किसानों ने कृषि विभाग पर नाराजगी जाहिर की है. किसान अजय यादव, अशोक प्रसाद, अशोक कुमार सिंह, सत्येंद्र सिंह, मुकरुद्धन सिंह, अखिलेश सिंह, राजेंद्र सिंह आदि ने प्रखंड कृषि पदाधिकारी बिक्रमा मांझी को आवेदन देकर सभी प्रकार के बीज को ई किसान भवन दरौंदा में बांटने की आग्रह किया है. किसानों ने अपने दिए आवेदन पत्र में कहा है कि दर्जनों ऐसे पंचायत है. जहां के किसानों को इस भीषण गर्मी में 10 किलो मीटर दूरी तय कर के महाराजगंज जा कर बीज लेना पड़ रहा है. अगर दुकान बंद या बीज की कमी होने पर उन्हें बिना बीज लिए लौटना पड़ रहा है. इधर आवेदन मिलने के बाद प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी बिक्रमा मांझी ने डीलर प्रिंस फर्टिलाइजर महाराजगंज को पत्र लिख कर ई किसान भवन दरौंदा में बांटने के लिए कहा है. अगर वे यहां नहीं बांटते हैं तो उन पर विभागीय करवाई करते हुए लाइसेंस रद्द कर देने के लिए विभाग को लिखेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel