26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नहरों में पानी नहीं आने से किसान परेशान

रोहिणी नक्षत्र में किसानों को बिचड़ा डालने के लिए पानी की चिंता सताने लगी है. यदि नहरों में समय से पानी नहीं आया, तो रोहिणी नक्षत्र में बिचड़ा डालने से किसान वंचित रह जायेंगे. किसानों के लिए यह नक्षत्र धान का बिचड़ा डालने का अच्छा समय माना जाता है. इससे धान की पैदावार भी अच्छी होती है.

प्रतिनिधि, महाराजगंज. रोहिणी नक्षत्र में किसानों को बिचड़ा डालने के लिए पानी की चिंता सताने लगी है. यदि नहरों में समय से पानी नहीं आया, तो रोहिणी नक्षत्र में बिचड़ा डालने से किसान वंचित रह जायेंगे. किसानों के लिए यह नक्षत्र धान का बिचड़ा डालने का अच्छा समय माना जाता है. इससे धान की पैदावार भी अच्छी होती है. भीषण गर्मी के कारण प्रखंड के नहर, पोखर और तालाब सभी सूख चुके हैं, जिससे जलस्तर काफी नीचे चला गया है. उधर, नहरों में पानी नहीं आने से नहरों में धूल उड़ रही है. किसान धान का बिचड़ा डालने के लिए परेशान हैं. रोहिणी नक्षत्र पिछले रविवार से शुरू हो गया है. किसान इस दौरान आकाश में बादल देखकर खुश हो जाते हैं, लेकिन थोड़ी देर में ही यह खुशी मायूसी में बदल जाती है. सिंचाई विभाग उदासीन और लापरवाह बना हुआ है. अभी तक बंगरा, तक्कीपुर,महुआरी सहित अन्य नहरों में पानी नहीं आने से सैकड़ों गांवों के किसान चिंतित व मायूस दिख रहे हैं. किसान राजेंद्र यादव, मुन्ना मिश्रा, विकास तिवारी, कमलाकांत पांडेय, सुरेश सिंह, कामेश्वर सिंह, अनिल महतो, राधाकृष्ण सिंह, अखिलेश प्रसाद, प्रमोद महतो आदि किसानों का कहना है कि विभाग की लापरवाही और उदासीनता के कारण अभी तक नहरों में पानी नहीं आ पाया है.सरकार ने किसानों को आगे बढ़ाने व फसल की उपज दुगुना करने को लेकर सस्ते दर खाद बीज आदि विभिन्न प्रकार की सुविधाएं मुहैया करा रही है, लेकिन समय पर नहरों में पानी नहीं आने के कारण सारी सुविधाएं बेकार है. किसानों का कहना है कि यदि समय रहते विभाग सतर्क नहीं हुआ, तो धान की पैदावार इस साल कमजोर होने की संभावना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel