22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

किसानों को दी गयी नयी तकनीक की जानकारी

प्रखंड के हसनपुरा, मंद्रापाली व लहेजी में शुक्रवार को आत्मा व कृषि विज्ञान केंद्र भगवानपुर हाट के सौजन्य से विकसित कृषि संकल्प अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ वैज्ञानिक सह अध्यक्ष कृषि विज्ञान केंद्र भगवानपुर हाट के डॉ जितेन्द्र प्रसाद व अनुमंडल क़ृषि पदाधिकारी महाराजगंज मुस्तफा अंसारी के संयुक्त नेतृत्व में किया गया.

प्रतिनिधि, हसनपुरा. प्रखंड के हसनपुरा, मंद्रापाली व लहेजी में शुक्रवार को आत्मा व कृषि विज्ञान केंद्र भगवानपुर हाट के सौजन्य से विकसित कृषि संकल्प अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ वैज्ञानिक सह अध्यक्ष कृषि विज्ञान केंद्र भगवानपुर हाट के डॉ जितेन्द्र प्रसाद व अनुमंडल क़ृषि पदाधिकारी महाराजगंज मुस्तफा अंसारी के संयुक्त नेतृत्व में किया गया. इस अभियान के तहत किसानों को खेती करने की नयी तकनीक के बारे में जानकारी दी गयी. साथ ही विशेष रुप से जैविक खेती को अपनाने पर बल दिया गया. बताया कि किसान आधुनिक तकनीक के माध्यम से कम लागत में अधिक उत्पादन और मुनाफा कमा सकते है. मौके पर प्रखंड तकनीकी प्रबंधक रजनीश बैठा के अलावे स्थानीय मुखिया अनिल कुमार राम उर्फ सोहन राम, कृषि समन्वयक, बृज बैरिस्टर सिंह, उपेंद्र कुमार व नरेन्द्र किशोर, कृषक मोहमद हामिद खान व किसान सलाहकार व दर्जनों स्थानीय किसान मौजूद रहे. सोन नदी पर बनेगा पुल, सुधरेगी सड़क सीवान. सदर विधायक अवध बिहारी चौधरी ने सीवान विधानसभा की प्रस्तावित विकास योजना की जानकारी साझा किया है. विधायक ने बताया कि मकरियार पंचायत के पकड़ी-मकरियार में ईश्वरी चौधरी के बथान के पास से सोन नदी पर आरसीसी पुल का निर्माण होगा. जिसकी लागत नौ करोड रुपये होगी. पुल का निर्माण हो जाने से माझा से सीवान की दूरी काफी कम हो जाएगी, जिसका लाभ पश्चिमी क्षेत्र के लोगों को मिलेगा. इसके साथ ही सीवान-मैरवा पथ पर स्थित श्यामपुर से चनउर होकर धनौती जाने वाली सड़क जो काफी जर्जर हालत में है, वर्तमान में राष्ट्रीय मानक के अनुसार मजबूत पुनर्निर्माण तथा चौड़ीकरण कराया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel