प्रतिनिधि, सीवान. जीरादेई थाना क्षेत्र के रुइया बंगरा गांव में शनिवार की शाम पानी गिराने के विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई, जिसमें एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के दो लोगों को चाकू मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. चाकू से घायल दोनों पिता और पुत्र हैं. घायल की पहचान संजय यादव और उनके पुत्र नीतीश यादव के रूप में हुई. घटना के संबंध में बताया जाता है कि दोनों पक्ष का मकान आमने-सामने है. जहां बगल में एक गुमटी है. शनिवार की शाम पानी गिरा हुआ था. जिसको लेकर दोनों पक्षों में कहा सुनी होने लगी और कहां सुनी होते ही मामला मारपीट में बदल गया. तभी एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के संजय यादव और नीतीश यादव को चाकू मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. स्थानीय लोगों ने दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने स्थिति गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए संजय को हायर सेंटर रेफर दिया. परिजन उसे गोरखपुर लेकर चले गये. वहीं नीतीश का इलाज करने के बाद उसे चिकित्सकों ने घर भेज दिया. इधर जैसे ही सूचना स्थानीय थाना को मिली पुलिस रात्रि में ही घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गयी. इस संबंध में अभी तक कोई भी घर का सदस्य कुछ भी बताने को तैयार नहीं था. गोरखपुर में चल रहा है संजय का इलाज बताया जाता है कि संजय को पेट में चाकू लगी है. जहां अंदर का कुछ हिस्सा बाहर आ गया था. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था. जहां चिकित्सकों ने सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उसे रेफर कर दिया. जहां परिजन उसे गोरखपुर लेकर चले गए. वहां उसका इलाज चल रहा है. चिकित्सकों के अनुसार अभी भी स्थिति नाजुक बनी हुई है. चाकू मारने वाले फरार बताया जाता है कि चाकूबाजी की घटना के बाद दूसरे पक्ष के लोग मौके से फरार हो गए. रविवार की सुबह भी पुलिस पहुंची थी. परिजनों से पूछताछ की और घटनास्थल की जांच के बाद वापस लौट गई. वहीं इस संबंध में घायल के परिजनों ने बताया कि जिन लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया है वह फरार हैं. पुत्र ने पांच लोगों के विरुद्ध दिया आवेदन पुलिस सूत्रों के मुताबिक घायल नीतीश यादव पांच लोगों के विरुद्व प्राथमिक दर्ज करने के लिए स्थानीय थाना में आवेदन दिया है. जहां पुलिस प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया कर रही है. हालांकि इस संबंध में पुलिस अब तक कुछ भी बताने से इनकार कर रही है. थानाध्यक्ष सोनी कुमारी ने बताया कि दो लोगों को चाकू लगी है. जो पिता और पुत्र हैं. मामले की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है