प्रतिनिधि,गोरेयाकोठी. जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. पर्मेन्द्र कुमार बाजपेई का आरएसए. के कार्यकर्ताओं ने नारायण महाविद्यालय गोरेयाकोठी में पुतला दहन कर विरोध जताया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विश्वविद्यालय अध्यक्ष अमरेश सिंह राजपूत ने कुलपति के कार्यकाल में व्याप्त शैक्षणिक व वित्तीय अनियमितताओं की जांच की मांग की. कहा कि कुलपति के बयान और कार्यों का शैक्षणिक ऑडिट और विश्वविद्यालय में हुए खर्चों का वित्तीय ऑडिट करायी जाये जाए, ताकि सच्चाई सामने आ सके.छात्र नेताओं ने आरोप लगाया कि कुलपति ने बिहार राज्य विश्वविद्यालय अधिनियम का उल्लंघन करते हुए प्रो. इरफान अली को राजनीति विज्ञान विभाग का अध्यक्ष बना दिया है, जबकि उनकी वरीयता नियमों के अनुसार नहीं बनती.आरएसए ने यह भी आरोप लगाया कि शपथ पत्र पर फॉर्म भरवाना, रिजल्ट जारी किए बिना परीक्षा फॉर्म जारी करना, और नॉन कॉलेजिएट छात्रों का लिंक न खुलना जैसे गंभीर लापरवाहियां छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ हैं. उन्होंने मांग की कि स्नातक प्रथम सेमेस्टर के छात्रों का रिजल्ट अविलंब जारी किया जाए और पुनः परीक्षा फॉर्म भरने का अवसर दिया जाए.आरएसए ने चेतावनी दी कि अगर जल्द सुधार नहीं हुआ तो धरना, प्रदर्शन और अनशन जैसे आंदोलनात्मक कदम उठाए जायेंगे. कार्यक्रम में दारा सिंह, अमृताजन सिंह, अंकित कुमार, धीरज कुमार, बिट्टू सिंह सहित कई छात्र नेता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है