प्रतिनिधि,सीवान. नगर थाना क्षेत्र के जेपी चौक के समीप नीलगगन रेमंड शोरूम में बुधवार की सुबह शॉर्ट सर्किट से एसी का सिलेंडर ब्लास्ट हो गया. जिससे शोरूम में आग लग गयी. आग लगता देख कर स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना नगर थाना व फायर ब्रिगेड को दी. जिसके बाद थाना और फायरब्रिगेड की गाड़ी घटनास्थल पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगी. जवानों ने शोरूम का शीशा तोड़कर अंदर प्रवेश किया. पूरे शोरूम में धुआं से भरा हुआ था. करीब तीन घंटे बाद आग पर काबू पाया गया. आग से सामान जल कर राख हो गया. अगलगी में दुकानदर को करीब 50 लाख से अधिक का नुकसान हुआ है. इस दौरान चार से पांच दमकल कर्मियों के हाथों में चोटें आई है उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भेज दिया.इस दौरान अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. इस मामले में शोरूम के मैनेजर अफजल अली ने बताया कि शॉर्ट सर्किट से एसी का सिलिंडर ब्लास्ट हो गया. जिससे शोरूम में आग लगा गई. अभी आग लगने से कितना का नुकसान हुआ है, इसकी जांच की जा रही है. लेकिन आग लगने से 50 लाख से अधिक का नुकसान हुआ है. कपड़े, नकद, फर्नीचर, कंप्यूटर बिलिंग मशीन, प्रिंटर सब कुछ जल गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है