प्रतिनिधि,सीवान. शहर के अतिव्यस्त बाजार बबुनिया मोड़ के समीप प्रकाश होटल के भवन में शुक्रवार की सुबह आग लग गयी.इसी मकान न में मौजूद बजाज आलियांज इंश्योरेंस कंपनी के कार्यालय में लगी आग की घटना में तकरीबन 20 लाख रूपये के फर्नीचर समेत अन्य सामान जलकर राख हो गये.अग्निशमन विभाग के तीन वाहनों के प्रयास के बाद आग पर काबू पाया जा सका.प्रथम दृष्टया आग लगने की यह घटना र्शाट सर्किट से बताया जा रहा है. नगर थाना क्षेत्र के बबुनिया रोड स्थित प्रकाश होटल के भवन में संचालित बजाज आलियांज इंश्योरेंस कंपनी के कार्यालय में शुक्रवार की सुबह करीब आठ बजे धुआं उठता देख स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड और कंपनी के अधिकारियों को दी. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.इस काम में तीन अग्निशमन के वाहन लगाये गये थे. इस हादसे में कंपनी का पूरा कार्यालय जलकर खाक हो गया. दस्तावेज, कंप्यूटर, फर्नीचर समेत सभी जरूरी सामान आग की चपेट में आ गये. ब्रांच मैनेजर धर्मेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि सुबह में स्थानीय लोगों से जानकारी मिली कि ब्रांच में आग लग गयी है. सूचना पर पहुंचा तो देखा कि भीषण आग लगी है. इस अग्निकांड में करीब 20 लाख रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है. स्थानीय प्रशासन आग लगने के कारणों की जांच में जुटा है. मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया और रिपोर्ट तैयार की है. .लोगों का कहना था कि यदि कार्य के समय यह की घटना होती तो काफी नुकसान हो सकता था. आग लगते ही होटल में ठहरे लोगों में मची अफरा -तफरी जिस समय आग लगी की घटना हुई उस समय होटल प्रकाश में ठहरे हुए लोग आराम कर रहे थे .लेकिन जैसे ही लोगों को आग लगी घटना की सूचना मिली कि लोगों में अफरा तफरी मच गई .लोग अपना सामान छोड़कर भागने लगे .लोगों में यह भय था कि कहीं इस आग की चपेट में पूरा होटल न आ जाए .सभी लोग भाग कर सड़क पर चले आये. दमकल के आग पर काबू पा लेने के बाद ही लोगों ने राहत की सांस ली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है