23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शराब तस्करों के दो गुटों में फायरिंग

स्थानीय थाना क्षेत्र के बंका मोड़ के पास बुधवार की शाम को अपराध कर्मियों ने एक युवक पर फायरिंग कर दिया. जिसको लेकर आसपास के लोगों एवं दुकानदारों में अफरातफरी मच गई. सभी दुकानदार एवं मौजूद ग्राहक इधर-उधर भागने लगे. घटना की सूचना पाकर नौतन पुलिस एवं मैरवा प्रभाग के इंस्पेक्टर मुकेश कुमार झा घटना स्थल पर पहुंचकर आसपास के दुकानदारों से पूछताछ करते हुए जानकारी ली.

प्रतिनिधि,नौतन.स्थानीय थाना क्षेत्र के बंका मोड़ के पास बुधवार की शाम को अपराध कर्मियों ने एक युवक पर फायरिंग कर दिया. जिसको लेकर आसपास के लोगों एवं दुकानदारों में अफरातफरी मच गई. सभी दुकानदार एवं मौजूद ग्राहक इधर-उधर भागने लगे. घटना की सूचना पाकर नौतन पुलिस एवं मैरवा प्रभाग के इंस्पेक्टर मुकेश कुमार झा घटना स्थल पर पहुंचकर आसपास के दुकानदारों से पूछताछ करते हुए जानकारी ली. इंस्पेक्टर ने बताया कि जमीन में धंसा एक खोखा बरामद किया गया है. किस कारण गोली चली और किस पर चली इस बात की छानबीन की जा रही है.छानबीन के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. वही स्थानीय लोगों में इतना दहशत बना हुआ है कि कोई कुछ भी कहने से इनकार कर रहा है. कई लोगों ने अपना नाम नहीं छापने के शर्त पर बताया कि शराब माफियाओं के दो गुटों में आपसी वर्चस्व के लेकर फायरिंग की गई है. मैरवा में पुलिस लिखी कार से 27 कार्टून शराब बरामद प्रतिनिधि,मैरवा. मैरवा पुलिस ने नौकाटोला रेलवे ढाला के समीप से बुधवार की अहले सुबह पुलिस लिखा हुआ लग्जरी कार से भारी मात्रा में शराब बरामद किया है.लेकिन पुलिस को चकमा देकर तस्कर और चालक फरार हो गये. पुलिस की जांच में लग्जरी कार से 7 कार्टन देसी शराब, 17 कार्टून बियर तथा आफिसर च्वाइस 3 कार्टन मिला है. बरामद शराब की बाजार वैल्यू दो लाख रुपये आंकी गयी है. इस मामले में यूपी नंबर की लग्जरी कार जिस पर पुलिस लिखा था.उसको जब्त कर लिया है.इस सबंध में थाना प्रभारी भरत साह ने बताया की पुलिस ने 27 कार्टन शराब बरामद की है.गाड़ी नंबर के आधार पर पुलिस जांच में जुटी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel