27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

siwan news. हम जेपी के रास्ते को अपनाते हुए बदलाव की दिशा में बढ़ रहे : प्रशांत

गोपालगंज मोड़ स्थित परिसदन में आयोजित प्रेसवार्ता में प्रशांत किशोर ने कहा कि उनकी पार्टी शिक्षा के अधिकार को लेकर जनता के बीच जागरूकता फैला रही है और यही मुद्दा उनके आंदोलन का प्रमुख आधार है

सीवान. जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने बुधवार को राज्य की मौजूदा राजनीतिक व्यवस्था पर तीखा हमला बोला और बदलाव के लिए जन आंदोलन को जरूरी बताया. उन्होंने कहा कि बिहार में अगले चार-पांच महीने में चुनाव होने वाले हैं और यही सही वक्त है, व्यवस्था परिवर्तन के लिए जनमत तैयार करने का. उन्होंने कहा कि हम जेपी आंदोलन के रास्ते को अपनाते हुए ही बदलाव की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं. जन सुराज ने इसी रास्ते को चुना है.

शहर के गोपालगंज मोड़ स्थित परिसदन में आयोजित प्रेसवार्ता में प्रशांत किशोर ने कहा कि उनकी पार्टी शिक्षा के अधिकार को लेकर जनता के बीच जागरूकता फैला रही है और यही मुद्दा उनके आंदोलन का प्रमुख आधार है. उन्होंने कहा कि राज्य भर में एक करोड़ लोगों से हस्ताक्षर करवा कर सरकार के समक्ष जनता से जुड़े मुद्दों को रखा जायेगा. उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि सरकार हस्ताक्षर अभियान के बाद भी कोई ठोस निर्णय नहीं लेती है, तो मानसून सत्र के दौरान विधानसभा का घेराव किया जाएगा.

मोदी गरीब राज्य बिहार के पैसे के करेंगे प्रचार, विकास के लिए कुछ नहीं करेंगे

उन्होंने कहा कि सरकार ने घोषणा की थी कि आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को दो-दो लाख रुपये की सहायता दी जायेगी, लेकिन अब तक किसी परिवार को भी यह सहायता नहीं मिली है. प्रशांत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 29 मई को होने वाले बिहार दौरे पर भी सवाल उठाया और कहा, पीएम मोदी गरीब राज्य बिहार के पैसे से अपना प्रचार करेंगे. वे न तो विकास की कोई नई घोषणा करेंगे और न ही गरीबों की जिंदगी सुधारने वाली किसी योजना की बात करेंगे. लेकिन उनकी सुरक्षा और सभाओं पर करोड़ों खर्च कर दिए जायेगे. उन्होंने कहा कि जब 2015 में प्रधानमंत्री ने बिहार के लिए 1.25 लाख करोड़ के विशेष पैकेज की घोषणा की थी, अब सवाल उठता है कि उस राशि का क्या हुआ? अगर केंद्र सरकार ने वह राशि भेजी थी तो राज्य की भाजपा-जदयू सरकार ने उसका क्या किया?. उन्होंने आरोप लगाया कि अगर राशि आयी भी थी, तो उसका बंदरबांट हुआ और जनता तक उसका कोई लाभ नहीं पहुंचा.उन्होंने बिहार में अधिकारियों के जंगलराज का आरोप लगाते हुए कहा कि पूरी सरकार पांच मंत्री और पांच रिटायर्ड अधिकारी चला रहे हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ बताया़ साथ ही घोषणा की कि यदि जन सुराज की सरकार बनती है, तो महिलाओं को चार प्रतिशत ब्याज पर ऋण उपलब्ध कराया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel