प्रतिनिधि,दरौंदा. प्रखंड के उच्च माध्यमिक विद्यालय दरौंदा परिसर में मंगलवार को प्रधानाध्यापकों की बैठक हुई. जिसमें मुख्य रूप से पठन पाठन को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए. जिसमें विद्यालयों में बाल संसद, ईको क्लब का गठन ,पंजीयन , पठन पाठन, सिलेबस के मुताबिक पढ़ाई पूरी कराने, इ शिक्षा पोर्टल पर एमडीएम खाने वाले बच्चों की संख्या निर्धारित समय सीमा के अंदर करें, जो दिव्यांग बच्चे पांचवीं कक्षा पास कर गई है. वैसे बच्चों को ड्राप आउट करें, नहीं करने पर बच्चों को दूसरे विद्यालयों में नामांकन करने में समस्या आ रही है. विद्यालय में बच्चों की वर्गवार एवं कोटिवार रिपोर्ट सीआरसी स्तर से भेजें. विकास मद में खर्च हुए राशि को बैंक का स्टेटस लेकर आवेदन पत्र के साथ उपयोगिता प्रमाणपत्र दे, विद्यालय में बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए ई शिक्षा पोर्टल पर डिमांड करें, मशाल खेल कूद प्रतियोगिता का रिपोर्ट समय सीमा के अंदर जमा करें. बुधवार को पेंटिंग प्रतियोगिता मध्य एवं माध्यमिक विद्यालय के बच्चों के बीच आयोजित होगी, जो इस प्रतियोगिता में अव्वल होगा , वे प्रखंड , जिला होते हुए 12 जून को पटना में आयोजित खेल कूद प्रतियोगिता में शामिल होंगे. जैसे विषयों पर चर्चा हुई. बैठक में जेइ ज्ञान प्रकाश, लेखापाल संजय गुप्ता, समावेशी शिक्षा के साधनसेवी अरविंद कुमार सिंह, एमडीएम प्रभारी कुंदन कुमार, प्रधानाध्यापक रविन्द्र कुमार, मिथिलेश तिवारी, क्यामुदिन अंसारी, विनय कुमार, कमलेश्वर प्रसाद, धर्मेंद्र मांझी, विजय यादव, रितु सिन्हा, संजय यादव, अशोक कुमार यादव, सुनील कुमार, उमेश कुमार, रमेश कुमार, भागवत महतो, संजय कौशल, मंसूर अंसारी, आशा कुमारी आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है