22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Siwan News : मैरवा स्टेशन पर भोजपुर की चार महिला चोर गिरफ्तार

रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट सीवान, टास्क टीम वाराणसी मंडल और राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) सीवान की संयुक्त कार्रवाई में गुरुवार को मैरवा रेलवे स्टेशन से चार महिला चोरों को गिरफ्तार किया गया. यह कार्रवाई मौर्या एक्सप्रेस के प्लेटफॉर्म नंबर दो पर पहुंचने के दौरान की गयी.

सीवान. रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट सीवान, टास्क टीम वाराणसी मंडल और राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) सीवान की संयुक्त कार्रवाई में गुरुवार को मैरवा रेलवे स्टेशन से चार महिला चोरों को गिरफ्तार किया गया. यह कार्रवाई मौर्या एक्सप्रेस के प्लेटफॉर्म नंबर दो पर पहुंचने के दौरान की गयी. बताया जाता है कि पटना निवासी शैलेंद्र कुमार मांझी की पत्नी सुनीता देवी का पर्स ट्रेन में चढ़ने के दौरान चोरी हो गया. संदेह होने पर आरपीएफ और जीआरपी ने तत्परता दिखाते हुए चार महिला चोरों को हिरासत में लिया. गिरफ्तार महिलाओं की पहचान जिम्पा सोबर (20), मीशू देवी (25), रानू कुमारी (18) और रिम्पा कुमारी (19) के रूप में हुई है. ये सभी भोजपुर जिले के बिहिया की निवासी हैं. गिरफ्तार महिलाओं के पास से एक हैंड पर्स, 1500 रुपये नकद, आधार कार्ड, पैन कार्ड और एटीएम कार्ड बरामद किये गये. आरपीएफ निरीक्षक सुभाष चंद्र यादव ने बताया कि ये महिलाएं सीवान, मैरवा, देवरिया सदर और छपरा रेलवे स्टेशनों पर सक्रिय थीं और रेलयात्रियों के कीमती सामान की चोरी करती थीं. मामले की जांच पुलिस उपनिरीक्षक राजेश कुमार, जीआरपी सीवान द्वारा की जा रही है. ऑपरेशन में उपनिरीक्षक जयेंद्र मिश्रा, राजेश कुमार, सउनि शैलेंद्र कुमार पांडेय, विजय यादव, राम कुमार यादव, अनिल कुमार, विनय राय, रीना कुमारी, गोल्डेन कुमारी और तिलोत्मा कुमारी शामिल थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel