23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बुजुर्ग आयुष्मान कार्डधारकों का निःशुल्क डायलिसिस

आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत सदर अस्पताल में 70 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को निःशुल्क डायलिसिस होगा. सिविल सर्जन डॉ. श्रीनिवास प्रसाद ने कहा कि इस संबंध में वे अधीक्षक से विचार विमर्श कर जल्द ही संबंधित डायलिसिस एजेंसी को आवश्यक निर्देश जारी कर दिया जायेगा. जिले में लगभग ढाई लाख 70 से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिक हैं. इनमें से लगभग 8376 वरिष्ठ नागरिकों ने आयुष्मान भारत योजना के तहत स्वास्थ्य कार्ड बनवा लिया है.

प्रतिनिधि, सीवान. आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत सदर अस्पताल में 70 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को निःशुल्क डायलिसिस होगा. सिविल सर्जन डॉ. श्रीनिवास प्रसाद ने कहा कि इस संबंध में वे अधीक्षक से विचार विमर्श कर जल्द ही संबंधित डायलिसिस एजेंसी को आवश्यक निर्देश जारी कर दिया जायेगा. जिले में लगभग ढाई लाख 70 से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिक हैं. इनमें से लगभग 8376 वरिष्ठ नागरिकों ने आयुष्मान भारत योजना के तहत स्वास्थ्य कार्ड बनवा लिया है. सिविल सर्जन ने बताया कि सीवान सदर अस्पताल में पहले से ही डायलिसिस की सुविधा उपलब्ध है, लेकिन अब इसे वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष रूप से और सुलभ बनाया जा रहा है. वर्तमान में सदर अस्पताल में सिर्फ राशनकार्ड धारियों का ही निःशुल्क डायलिसिस किया जाता है. जिनके पास राशन कार्ड नहीं है उन्हें 1784 रुपए भुगतान करना पड़ता है. 70 से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों जिन्होंने आयुष्मान भारत प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना के तहत स्वास्थ्य कार्ड बनवाया है उन्हें फिलहाल यह सेवा कार्ड पर निःशुल्क नहीं मिल रही है. डायलिसिस सेंटर के स्वास्थ्यकर्मियों ने बताया कि आयुष्मान कार्ड पर सरकार द्वारा डायलिसिस के लिए मात्रा 1500 सौ रुपये दी जाती है. जबकि बिहार सरकार द्वारा 1784 रुपए न्यूनतम राशि निर्धारित की गई है. स्वास्थ्यकर्मियों का कहना है कि सदर अस्पताल के अधीक्षक इस संबंध में हम लोगों आयुष्मान भारत स्वास्थ्य कार्ड पर डायलिसिस करने की अनुमति देते हैं तो वैसे मरीजों का निःशुल्क डायलिसिस किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel