24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar: सिवान में जनरेटर फटने से 10 साल के बच्चे की मौत, दो मैकेनिक गंभीर रूप से घायल

Bihar: बिहार में सिवान के रामपुर गांव में जनरेटर ब्लास्ट से 10 साल के आकाश की मौत हो गई, जबकि उसके पिता अजीत साह और सहयोगी हरिकिशोर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए. मरम्मत के दौरान हुआ धमाका इतना तेज था कि गांव में दहशत फैल गई.

Bihar: बिहार के सिवान जिले के जामो थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में सोमवार की शाम एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसने पूरे गांव को हिला कर रख दिया. जनरेटर की मरम्मत के दौरान हुए धमाके में 10 साल के आकाश कुमार की मौत हो गई, जबकि उसके पिता अजीत साह और सहयोगी हरिकिशोर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. हादसे के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है.

पिता की आंखों के सामने हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार, अजीत साह और हरिकिशोर सिंह पेशे से जनरेटर मैकेनिक हैं. सोमवार को दोनों गांव में एक खराब जनरेटर की मरम्मत कर रहे थे. मरम्मत के बाद जैसे ही जनरेटर चालू किया गया, उसमें तेज विस्फोट हो गया. उसी समय पास में खेल रहा आकाश कुमार धमाके की चपेट में आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई.

हादसे में अजीत साह का हाथ बुरी तरह घायल हो गया, जबकि हरिकिशोर सिंह को सिर और छाती में गंभीर चोटें आई हैं.

घायलों को पहले सीवान, फिर पटना रेफर किया गया

हादसे के बाद दोनों घायलों को आनन-फानन में स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. हालत गंभीर देखते हुए उन्हें सीवान सदर अस्पताल, फिर वहां से पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया है। ग्रामीणों की मदद से इलाज की व्यवस्था की गई.

Also Read: 20 हजार की घूस लेते रंगेहाथ पकड़ा गया शिक्षा विभाग का अधिकारी, विशेष निगरानी इकाई की नालंदा में बड़ी कार्रवाई

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, मुआवजे की मांग तेज

घटना की सूचना मिलते ही जामो थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. इधर, ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को मुआवजा और आर्थिक सहायता देने की मांग की है.

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel