सीवान. जिले में बढ़ती आपराधिक घटनाओं और मैरवा थाना क्षेत्र के खुशी हत्या कांड में एफआइआरकर्ता को मिल रही जान से मारने की धमकी को लेकर जीरादेई विधायक अमरजीत कुशवाहा ने गुरुवार को एसपी मनोज कुमार तिवारी से मुलाकात की. विधायक ने पीड़ित परिवार को सुरक्षा देने और दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की. उन्होंने बताया कि मृतका खुशी कुशवाहा की बुआ आरती देवी को अपराधियों द्वारा फोन पर जान से मारने और केस वापस लेने की धमकी दी जा रही है. विधायक के नेतृत्व में इंकलाबी नौजवान सभा के जिलाध्यक्ष उपेंद्र गौड़, बड़गांव पंचायत के कार्यकर्ता और पीड़िता आरती देवी ने एसपी से मुलाकात कर न्याय की गुहार लगायी. विधायक ने हरदिया और मलमलिया गोलीकांड जैसे मामलों में कार्रवाई न होने पर नाराजगी जतायी और कहा कि प्रशासन की निष्क्रियता स्पष्ट दिख रही है. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि इन मामलों में शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो बड़ा आंदोलन किया जायेगा. यह मुद्दा आगामी 21 जुलाई से शुरू होने वाले विधानसभा सत्र में भी उठाया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है