28.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रात में घर से निकले युवक का शव सुबह खेत से बरामद

थाना क्षेत्र के सेवतापुर गांव के मौजे टोला में रविवार की रात 10 बजे फोन कॉल पर घर से निकले 28 वर्षीय प्रमोद यादव का शव सोमवार की सुबह घर से पांच सौ मीटर की दूर खेत से पुलिस ने बरामद किया. मृतक के गले पर काला निशान से अंदेशा जतायी जा रही है कि गला दबाकर हत्या की गयी है सुबह परिजनों को मौत की सूचना मिलने पर कोहराम मच गया.

प्रतिनिधि, मैरवा. थाना क्षेत्र के सेवतापुर गांव के मौजे टोला में रविवार की रात 10 बजे फोन कॉल पर घर से निकले 28 वर्षीय प्रमोद यादव का शव सोमवार की सुबह घर से पांच सौ मीटर की दूर खेत से पुलिस ने बरामद किया. मृतक के गले पर काला निशान से अंदेशा जतायी जा रही है कि गला दबाकर हत्या की गयी है सुबह परिजनों को मौत की सूचना मिलने पर कोहराम मच गया. पुलिस को सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले ली. हालांकि परिजन वरीय पुलिस पदाधिकारी को बुलाने और हत्या में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. इस घटना को लेकर एसपी अमितेश कुमार मौके पर पहुंच कर परिजनों से बातचीत की. है.एसपी ने संदिग्धों की गिरफ्तारी के लिये त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया.इस बीच पुलिस दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. वही मौके पर पहुंची फोरेंसिक और डॉग स्कावयड ने घटना स्थल का जांच करते हुए नमूना एकत्रित किया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए सीवान सदर अस्पताल भेज दिया. घटना के कारणों का पता नही चल पा रहा है. अपराधियों के हौसले बुलंद भाकपा माले नेता उपेंद्र साह ने कहा कि पुलिस के द्वारा कार्रवाई नही करने पर अपराधियों का हौसला बुलंद है.एक ही रात दो हत्या की घटना के बाद पुलिस की अपराध नियंत्रण का पोल खोल दिया है. उसने मैरवा में हुए कोई भी हत्या का पुलिस ने अभी तक खुलासा नही किया गया है.. मुखिया अर्जुन साह ने इस घटना में शामिल अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने की मांग किया है. इस संबंध में थाना प्रभारी राकेश कुमार ने कहा कि पुलिस दो लोगो को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.परिजनों द्वारा कोई आवेदन नही दिया गया है. दो बच्चियां हुई अनाथ सेवतापुर में प्रमोद यादव की हत्या की घटना के बाद परिजनों में चीख पुकार मचा हुआ है.मृतक की पत्नी के चीत्कार से पूरा गांव गमगीन हो गया है. इसके साथ उसके दो बच्चियां अनाथ हो गयी है.मृतक बाहर में नौकरी करता था.होली में घर पर आया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel