प्रतिनिधि, दरौंदा. थाना क्षेत्र के पूर्वी हड़सर गांव में सोमवार की शाम एक नवविवाहिता का फंदे से लटके शव को पुलिस ने बरामद किया. युवती की शादी दो जून को हुई थी. इधर पुलिस ने शव बरामद करते हुए पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. घटना की सूचना मिलते ही गांव में सनसनी फैल गई है. बताया जाता है कि गोपालगंज जिले के बरौली थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव निवासी सत्येंद्र मांझी की लड़की सुधा कुमारी (20) की शादी दरौंदा थाना क्षेत्र के पूर्वी हड़सर निवासी लालमन मांझी के लड़के प्रीतम कुमार के साथ दो जून को हुई थी. ससुरालवालों ने बताया कि सुधा शाम को अपने कमरे का दरवाजा बंद कर ली थी. घरवालों को लगा कि वह अपने कमरे में सोयी है. परंतु देर तक जब कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली तो ससुरालालों ने दरवाजा खटखटाया. परंतु नवविवाहिता द्वारा कोई जवाब नहीं दिया गया. जिसके बाद परिजनों ने दरवाजा तोड़ा तो देखा कि वह फंदे से लटक रही है. इसके बाद किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंच पुलिस ने नवविवाहिता के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. अभी नवविवाहिता के हाथों की मेंहदी का रंग छुटा भी नहीं था कि उसकी फंदे शव लटकता मिला शव गांव में चर्चा का विषय बना हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है