प्रतिनिधि,भगवानपुर हाट. थाना क्षेत्र के माहना गांव में तीन दिन पूर्व मारपीट की घटना में घायल युवक की सोमवार की रात मौत हो गयी.मृतक की पहचान भरत राम के पुत्र उन्नीस वर्षीय अर्जुन राम के रूप में हुई है इस मामले में मृतक की मां के आवेदन पर तेरह लोगों के खिलाफ पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर घटना की जांच कर रही है.इस मामले में मृतक की मां के आवेदन पर ससुर, ननद व पड़ोसी को आरोपित बनाया गया है. घटना के संबंध में बताया गया कि माहना गांव निवासी जमुना राम और उनके पुत्र भरत राम के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो रही थी, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गई. इसी दौरान भरत राम का पुत्र अर्जुन राम झगड़ा सुलझाने पहुंचा, लेकिन उसे भी बुरी तरह पीट दिया गया.भरत राम का कहना है कि अर्जुन को उसके दादा जमुना राम और अशोक राम समेत अन्य लोगों ने मिलकर मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था. घायल अर्जुन को इलाज के लिए भगवानपुर हाट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे घर भेज दिया गया.इसके बाद अर्जुन अपने ननिहाल, सारण जिले के तरैया थाना क्षेत्र के सरैया गांव चला गया था. सोमवार को वह दिघवारा में बीए की परीक्षा देकर लौटा, लेकिन अचानक रात में उसकी तबीयत बिगड़ गई.परिजन उसे इलाज के लिए पटना ले गए, जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई.मौत के बाद परिजन शव को लेकर भगवानपुर हाट थाना पहुंचे. पुलिस ने आवश्यक कागजी कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सीवान भेज दिया. तेरह लोगों पर नामजद एफआईआर दर्ज : मृतक की मां सविता देवी के आवेदन पर पुलिस ने सोमवार को ससुर जमुना राम, ननदोई अशोक राम चोरौली निवासी, पड़ोसी धनेश राम, शिवकुमारी देवी, बिंदु देवी,जयमाला देवी,प्रतिमा देवी,दीपमाला कुमारी समेत कुल तेरह लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की है.आरोप है कि सभी ने घर में घुसकर छेड़खानी, मारपीट और गंभीर रूप से घायल करने की वारदात को अंजाम दिया था.इस संबंध में थानाध्यक्ष सुजीत कुमार चौधरी ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले में अनुसंधान के क्रम में हत्या की धारा जोड़ी जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है