प्रतिनिधि, हुसैनगंज. थाना क्षेत्र के दरवेशपुर निवासी मुन्ना देवी ने थाना में आवेदन देेकर गांव के दर्जन भर लोगों पर मारपीट व छेड़ख़ानी का आरोप लगाया है. आवेदन में कहा है कि मैं अपनी बहु के साथ 11 जून को खेत में शौच करने गयी थी. जहां पूर्व से घात लगाए गांव के ही कुछ शरारती अपशब्द बोलते हुए छेडखानी करने लगे. विरोध व हल्ला करने पर मेरे पुत्र को जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गये. पीड़िता ने कहा है कि कुछ देर के बाद जब मेरे परिजन उन लोगों के घर जाकर पूछताछ करने लगे तो वे लोग हमलोगों के साथ मारपीट करते हुए मेरे पुत्र विशाल पर चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. मामले में आवेदन के आधार पर पुलिस ने बिट्टू यादव, अशोक यादव, संतोष यादव, अनुप यादव, प्रदीप यादव, राजन यादव, हृदया यादव, सत्येंद्र यादव, अमरजीत यादव, मनेजर यादव, स्वामीनाथ यादव, रामसागर यादव को आरोपी करते हुए प्राथमिकी दर्ज की है. इ वोटिंग को लेकर 25 से अधिक मतदाताओ का किया गया रजिस्ट्रेशन मैरवा. मैरवा नगर पंचायत में मुख्य पार्षद पद का उप चुनाव 28 जून को निर्धारित है. जिसमे राज्य निर्वाचन आयोग ने ई वोटिंग को लेकर प्रचार प्रसार तेज कर दिया है. मतदान मे प्रत्येक वार्ड से 100 मतदाताओं को ऑनलाइन तरीके से वोट कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. शनिवार को मैरवा नगर पंचायत में घर बैठे वोटिंग करने को लेकर 25 से अधिक मतदाताओ का रजिस्ट्रेशन किया गया. इस दौरान टीम ने इ वोटिंग को लेकर मतदाताओं को जागरूक कर रहे थे.जहां इ वोटिंग को लेकर नगरवासियों ने निर्वाचन विभाग की पहल को बेहतर बताया है. वोटिंग के लिए 22 जून तक रजिस्ट्रेशन करा लेना है. इस संबंध में बीडीओ धनंजय कुमार ने बताया की ई वोटिंग को लेकर 25 से अधिक मतदाताओ का रजिस्ट्रेशन किया गया है. रजिस्ट्रेशन का कार्य जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है