प्रतिनिधि,सीवान. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 20 जून को होने वाले जनसभा की तैयारी हेतु दरौंदा विधानसभा स्तरीय बैठक मंडल अध्यक्ष बबलू सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई.मंच का संचालन भाजपा जिला मंत्री उमाशंकर सिंह.कार्यक्रम में एनडीए कार्यकर्ताओं को संबोधन करते हुए बिहार सरकार के स्वास्थ्य एवं विधि मंत्री मंगल पांडेय ने जसौली चले,जसौली चले का नारा दिया. कहा की आप सब प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारी में लग जाएं.आने वाले समय में बिहार में चुनाव है और इस चुनाव में हम सभी को चट्टानी एकता दिखाते हुए काम करना है.आपके परिश्रम से आने वाले समय में एनडीए फिर से सरकार बनाने जा रहे हैं. आगामी 20 जून को होने वाले प्रधानमंत्री की रैली ऐतिहासिक होगी. आप सभी निमंत्रण पत्र लेकर गांवों में जाएंगे और लोगों को प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में आने के लिए प्रेरित करेंगे. क्योंकि इस इस बार प्रधानमंत्री जी चुनाव में वोट मांगने नहीं आ रहे हैं. प्रधानमंत्री बिहार के जनता को सीवान के धरती से उपहार देने के लिए आ रहे हैं. विकास का जो योजना चल रहा है,उसकी गति को तेज करने के लिए आ रहे है. धन्यवाद ज्ञापन पूर्व मुखिया रमेश तिवारी ने किया. उसके बाद अहमदाबाद में हुए विमान दुर्घटना में मारे गए सभी लोगों के आत्मा के लिए दो मिनट के लिए मौन रखकर मृत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की गई और उनके परिवारजनों को इस दुख की घड़ी को सहने के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया गया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से दरौंदा के विधायक करनजीत सिंह उर्फ ब्यास सिंह, प्रदेश मंत्री नंद प्रसाद चौहान,अभिमन्यु सिंह,उमेश सिंह,दारौंदा विधानसभा के प्रभारी जिला भाजपा के महामंत्री हरेंद्र सिंह कुशवाहा, जिला मंत्री उमाशंकर सिंह, भाजपा मीडिया प्रभारी आदित्य कुमार पाठक,रामकृष्ण सिंह उर्फ काका जी, राधाकांत पाठक,सत्येंद्र सिंह,रणजीत सिंह,दिव्यांशु कुमार मिश्रा सिंह इत्यादि लोग मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है