सीवान/पचरूखी. जसौली में आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा को सफल बनाने के लिए बुधवार को कार्यक्रम स्थल पर भाजपा कार्यकर्ताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने की.बैठक के दौरान मंत्री ने सभा की तैयारियों की विस्तार से समीक्षा की और कार्यकर्ताओं को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.उन्होंने कहा कि आमजन को गाड़ियों से उतरवाकर व्यवस्थित तरीके से सभा स्थल तक लाने की जिम्मेदारी कार्यकर्ताओं की है. इसके बाद उन्हें पंडाल में उचित ढंग से बैठाने की व्यवस्था करनी होगी ताकि किसी को असुविधा न हो. मंत्री ने यह भी कहा कि वाहन पार्किंग की व्यवस्था इस तरह होनी चाहिए कि सभा के बाद निकलने में कोई बाधा न आए और यातायात सुचारु बना रहे. खास तौर पर यह ध्यान रखने की बात कही गई कि सड़क पर जाम की स्थिति न उत्पन्न हो. कार्यकर्ताओं से स्पष्ट रूप से कहा गया कि उन्हें जहां ड्यूटी सौंपी गई है, वहीं तैनात रहना है और सभा के दौरान वहीं से प्रधानमंत्री का भाषण सुनना है. उन्होंने अनुशासन और जिम्मेदारी को सभा की सफलता की पहली शर्त बताया. मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष राहुल तिवारी, जितेश सिंह, प्रो. अभिमन्यु सिंह समेत कई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है