23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Siwan News : मैरवा की चेयरमैन के केस में हाइकोर्ट का बड़ा फैसला, उपचुनाव की प्रक्रिया स्थगित

मैरवा नगर पंचायत की चेयरमैन किसमती देवी को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा किये गये अपदस्थ करने के आदेश को पटना हाइकोर्ट ने गुरुवार को निरस्त कर दिया.

चेयरमैन के पद पर बनीं रहेंगी किसमती देवी, समर्थकों में उत्साह

मैरवा. मैरवा नगर पंचायत की चेयरमैन किसमती देवी को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा किये गये अपदस्थ करने के आदेश को पटना हाइकोर्ट ने गुरुवार को निरस्त कर दिया. हाइकोर्ट के इस आदेश के बाद चुनाव आयोग ने नगर पंचायत के लिए चल रही उपचुनाव की प्रक्रिया को तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया है. इससे यह माना जा रहा है कि किसमती देवी पुनः अपने पद पर बनी रहेंगी. गौरतलब है कि राज्य निर्वाचन आयोग ने छह दिसंबर, 2023 को एक शिकायत के आधार पर किसमती देवी को चेयरमैन पद से हटा दिया था. आरोप था कि नामांकन के दौरान उन्होंने अपने दो भवनों का होल्डिंग टैक्स जमा नहीं किया और इस जानकारी को छुपाया. इसे आयोग ने नियमों का उल्लंघन माना और छह माह के भीतर उपचुनाव कराने का निर्देश दिया था. आयोग के निर्देश के बाद उपचुनाव की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी थी और 28 जून को मतदान होना तय था. इसी बीच किसमती देवी ने आयोग के निर्णय को पटना हाइकोर्ट में चुनौती दी. न्यायाधीश राजेश कुमार वर्मा की अदालत में इस मामले की सुनवाई हुई. दोनों पक्षों को सुनने के बाद अदालत ने सात अप्रैल को फैसला सुरक्षित रखा था. गुरुवार को अदालत ने 21 पन्नों का फैसला जारी करते हुए कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग को इस प्रकार की शिकायतों पर सुनवाई करने का अधिकार नहीं है. आयोग ने बिहार नगरपालिका अधिनियम 2007 के तहत अपने वैधानिक अधिकारों से बाहर जाकर जांच एजेंसी की भूमिका निभायी. इसी आधार पर आयोग के आदेश को हाइकोर्ट ने खारिज कर दिया. हाइकोर्ट के आदेश के बाद राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव मुकेश कुमार सिन्हा ने जिला पदाधिकारी को उपचुनाव की प्रक्रिया स्थगित करने का निर्देश दिया है. इससे चुनाव मैदान में उतरे अन्य प्रत्याशियों को बड़ा झटका लगा है.

फैसले के बाद किसमती देवी ने निकाली आशीर्वाद यात्रा

मैरवा नगर पंचायत की चेयरमैन किसमती देवी ने गुरुवार को हाइकोर्ट से अपने पक्ष में फैसला आने के बाद नगर में आशीर्वाद यात्रा निकाली. कोर्ट के निर्णय के बाद राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव प्रक्रिया पर रोक लगाने से अन्य प्रत्याशी निराश दिखे. फैसला आने के बाद चेयरमैन के आवास पर समर्थकों की भीड़ उमड़ पड़ी. लोगों ने किसमती देवी और उनके पुत्र प्रतिनिधि अभिमन्यु कुमार उर्फ सोनू गुप्ता को फूल-मालाओं से लाद दिया. ढोल-नगाड़ों के साथ नगर में निकली आशीर्वाद यात्रा में हजारों समर्थक शामिल हुए. चेयरमैन और उनके पुत्र ने नगरवासियों से हाथ जोड़कर आशीर्वाद लिया. इस दौरान किसमती देवी ने कहा कि हमें कोर्ट पर शुरू से भरोसा था. हमने हमेशा न्याय की उम्मीद की और अंततः कोर्ट ने हमें न्याय दे दिया. यह सत्य की जीत है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel