28.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

siwan news. प्रभारी एचएम व दो लिपिकों काे किया गया निलंबन मुक्त

जिला शिक्षा पदाधिकारी राघवेंद्र प्रताप सिंह ने आदेश पत्र जारी करते हुए प्रभारी प्रधानाध्यापक व दो लिपिकों को निलंबन मुक्त कर दिया है

सीवान. जिला शिक्षा पदाधिकारी राघवेंद्र प्रताप सिंह ने आदेश पत्र जारी करते हुए प्रभारी प्रधानाध्यापक व दो लिपिकों को निलंबन मुक्त कर दिया है. आदेश पत्र में बताया गया है कि उत्क्रमित मध्य विद्यालय माघर भगवानपुर हाट के प्रभारी एचएम भाग्य नारायण सिंह को विद्यालय जांच के क्रम में पायी गयी अनियमितता के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर विभागीय कार्रवाई के अधीन किया गया था. प्राप्त निर्देश के आलोक में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी तथा भगवानपुर हाट के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को प्रस्तुतीकरण पदाधिकारी नियुक्त किया गया था. जांच पदाधिकारी सह माध्यमिक/ साक्षरता के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी द्वारा जांच प्रतिवेदन समर्पित किया गया, जिसमे वर्णित है कि भाग्य नारायण सिंह के विरुद्ध लगाए गए आरोप जांच के क्रम सही पाए गए हैं. प्रतिवेदन के आलोक में उनका एक वेतन वृद्धि असंचायत्मक प्रभाव से अवरुद्ध करते हुए निलंबन से मुक्त करते हुए विभागीय कार्रवाई समाप्त की गई है. दूसरी ओर गोरेयाकोठी के प्रेमचंद उच्च विद्यालय-सह-इंटर काॅलेज, सरारी के लिपिक राघवेंद्र कुमार को विरुद्ध वित्तीय अनियमितता, विद्यालय कार्य में लापरवाही एवं शुल्क जमा करने में स्वेच्छाचारिता बरतने के आरोप में निलंबित कर विभागीय कार्रवाई के अधीन किया गया था. इसमें संचालन पदाधिकारी एवं प्रस्तुतिकरण पदाधिकारी से जांच प्रतिवेदन अप्राप्त है. इसके आलोक में उन्हें निलंबन मुक्त करते हुए संचालन पदाधिकारी एवं प्रस्तुतिकरण पदाधिकारी को 15 दिनों के अंदर जांच प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया. इसके अलावा एसएस उच्च विद्यालय सह इंटर काॅलेज, माघर के लिपिक संजय कुमार सिंह के विरुद्ध भी विद्यालय जांच कार्य में पाई गई अनियमितता के आरोप में निलंबित कर विभागीय कार्रवाई के अधीन किया गया था. इसमें भी जांच प्रतिवेदन अप्राप्त होने के कारण उन्हें भी निलंबन मुक्त करते हुए संचालन पदाधिकारी एवं प्रस्तुतिकरण पदाधिकारी को 15 दिनों के अंदर जांच प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel