प्रतिनिधि, सीवान. जिले में होमगार्ड के 231 पद पर बहाली के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा शनिवार से राजेंद्र स्टेडियम में शुरू हो रही है. जिसको लेकर शुक्रवार को जिला पदाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में गठित विभिन्न कोषांगों के नोडल पदाधिकारी के साथ बैठक राजेन्द्र स्टेडियम हुई. बैठक में गृहरक्षकों के चयन की संपूर्ण प्रक्रिया को निष्पक्ष, स्वच्छ एवं पारदर्शी ढंग से सफलतापूर्वक संपन्न कराने के निमित्त जिला पदाधिकारी के द्वारा दिशा-निर्देश दिये गया. बैठक में गृह रक्षा वाहिनी के समादेष्टा द्वारा जानकारी दी गई कि लगभग बीस हजार आवेदन पत्र प्राप्त हुआ है. गृह रक्षक के पद पर नियुक्ति के लिए अभ्यर्थियों को 1600 मीटर की दूरी 06 मिनट में दौड़ कर पूरा करना है. इसके पश्चात विभिन्न स्तर पर शारीरिक दक्षता जांच एवं चिकित्सकीय जांच में सफल होने वाले अभ्यर्थियों की मेधा सूची तैयार की जाएगी. जिला पदाधिकारी के द्वारा प्रभारी पदाधिकारी जिला सामान्य शाखा एवं समादेष्टा को निर्देश दिया है कि 24 मई से लगातार अवकाश के दिनों को छोड़कर अभ्यर्थियों का शारीरिक दक्षता की जांच एवं चिकित्सकीय जांच करवाने हेतु राजेंद्र स्टेडियम में आवश्यक व्यवस्था करेंगे. साथ ही महिला एवं पुरुष अभ्यर्थियों का अलग-अलग दिवस के आधार पर रोस्टर तैयार कर ससमय में अभ्यर्थियों को सूचित करेंगे. चार काउंटर करेंगे कार्य राजेंद्र स्टेडियम में चार रजिस्ट्रेशन काउंटर तैयार किया गया है. वहीं प्रतीक्षा क्षेत्र एकता इंडोर स्टेडियम को बनाया गया है. जिलाधिकारी के द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी -सह- नोडल पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि संबंधित एजेंसी द्वारा प्रतिनियुक्ति कर्मियों के अलावे सभी काउंटरों पर एवं अन्य कार्य के लिए कुशल फिजिकल शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति करें. वही जिला प्रबंधक डीआरसीसी को संबंधित एजेंसी द्वारा प्रतिनियुक्ति कर्मियों के अलावे सभी काउंटरों पर एवं अन्य कार्य ले लिए कुशल डाटा इंट्री ऑपरेटर की भी प्रतिनियुक्ति करेंगे. नोडल पदाधिकारी सभी काउंटरों की प्रतिदिन जांच करेंगे . स्टेडियम के बगल के भवन में मेडिकल बोर्ड रहेगा कार्यरत राजेंद्र स्टेडियम के मुख्य द्वार के बगल के भवन के प्रथम तल पर मेडिकल बोर्ड कार्यरत रहेगा. जबकि नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी को दक्षता परीक्षा की समाप्ति तक प्रतिदिन रजिस्ट्रेशन काउंटर, रनिंग ट्रैक तथा राजेंद्र स्टेडियम, एकता इंडोर स्टेडियम के अंदर एवं बाहर साफ-सफाई के साथ साथ विभिन्न जगहों पर डस्टबिन रखवाते हुए पानी टैंकर की भी व्यवस्था करेंगे. सफल अभ्यर्थियों की जिला स्तर पर होगा मेधा सूची तैयार डीएम ने नोडल पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि प्रतिदिन शारीरिक दक्षता जांच एवं चिकित्सकीय जांच में सफल होने वाले अभ्यर्थियों का निष्पक्ष, स्वच्छ एवं पारदर्शी ढंग से मेधा सूची तैयार करेंगे .प्रतिदिन मेधा सूची को सूचनापट एवं एनआइ सी पर अपलोड भी करने का निर्देश दिया गया है. शारीरिक दक्षता जांच एवं चिकित्सकीय जांच में सभी सफल अभ्यर्थियों का अंतिम रूप से जिला स्तर पर मेधा सूची तैयार कर प्रकाशित करवाया जायेगा. जांच से संतुष्ट नहीं होने पर कर सकते हैं दावा जिला पदाधिकारी के द्वारा कहा गया है कि यदि कोई अभ्यर्थी शारीरिक दक्षता जांच एवं चिकित्सकीय जांच से संतुष्ट नहीं होता है तो वह जिला ग्रामीण विकास अभिकरण कार्यालय में दावा/ आपत्ति दाखिल कर सकता है. उप विकास आयुक्त को निर्देश दिया गया है कि प्राप्त दावा आपत्ति के जांचोंपरान्त निर्धारित समय सीमा के अंदर संबंधित अभ्यर्थी को वांछित प्रतिवेदन उपलब्ध कराएंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है