प्रतिनिधि,सीवान असांव थाने में तैनात दरौली थाना क्षेत्र के टिकुलिया गांव निवासी होमगार्ड राजकुमार गोंड ने सोमवार की देर रात ड्यूटी के दौरान सर्विस राइफल से खुद को गोली मार ली, जिससे उसकी मौत हो गयी. थाने में तैनात पुलिस अधिकारी को इसकी जानकारी तब हुई जब गश्ती से मंगलवार की अहले सुबह वापस थाना लौटे. जानकारी के अनुसार, राजकुमार गोंड असांव थाना में तैनात था, जो सोमवार की रात्रि गश्ती पर नहीं जाकर थाना परिसर स्थित अपने रूम में चला गया. वहां उसने अपनी सर्विस राइफल से सिर में गोली मार कर आत्महत्या कर ली. इधर, परिजनों का आरोप है कि राजकुमार की हत्या किसी ने उनकी ही राइफल से कर दी है. इसको लेकर परिजनोंने हल्ला-हंगामा भी किया. घटना के बाद फोरेंसिक की तीन सदस्य टीम असांव थाना स्थित घटनास्थल पर पहुंची. टीम ने सैंपल जमा किये और जांच के लिए हथियार को अपने साथ्क ले गयी. जांच रिपोर्ट आने के बाद ही साफ होगा कि होमगार्ड ने आत्महत्या की है या उसकी हत्या की गयी है. इस मामले में डीएसपी (होमगार्ड) अविनाश कुमार ने कहा कि जांच की जा रही है. जांच रिपोर्ट आने के बाद ही मामला स्पष्ट हो पायेगा .परिजनों को दाह संस्कार के लिए 15 हजार रुपये उपलब्ध कराये गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है