प्रतिनिधि, सीवान.पांच माह से आर्थिक तंगी से गुजर रहे 273 विशिष्ट शिक्षकों के वेतन भुगतान की उम्मीद जग गयी है. इस संबंध में प्राथमिक शिक्षा निदेशक साहिला ने डीइओ को निदेश दिया है. निदेशक ने कहा है कि आधार कार्ड,इ- शिक्षा कोष व सक्षमता परीक्षा के आवेदन के डेटा में अंतर होने के चलते इन शिक्षकों का वेतन भुगतान नही हो रहा है. इसलिए इन त्रुटियों का सुधार कर वेतन भुगतान शुरू किया जाय. मालूम हो कि प्रथम सक्षमता परीक्षा उतीर्ण कर इन शिक्षकों ने एक से सात जनवरी के बीच जिला के विभिन्न स्कूलों में योगदान किया था. प्रथम सक्षमता परीक्षा उतीर्ण 8001 शिक्षकों में से 7585 शिक्षकों का तकनीकी योगदान बीईओ के प्रतिवेदन के आधार पर किया गया.इनमें 7312 विशिष्ट शिक्षकों का एचआरएमएस प्रणाली अंतर्गत डेटा बोर्डिंग करने हेतु जिला को प्राप्त हुआ. जिनका वेतन भुगतान हो रहा है. वहीं 273 शिक्षकों को वेतन नही मिल रहा है.इनमें आंदर प्रखंड के 11,मैरवा 19,गुठनी 24,दरौली 08,नवतन 09,रघुनाथपुर 15,हुसैनगंज 09,हसनपुरा 08,सिसवन 15,दरौंदा 30,पचरुखी 28,महराजगंज 12,भगवानपुर हाट 09,लकड़ी नवीगंज 06,बसन्तपुर 04,बड़हरिया 17,जीरादेई 09,सीवान सदर 20 व गोरेयाकोठी प्रखंड के 19 शिक्षक शामिल है. इस सम्बंध में डीपीओ स्थापना अवधेश कुमार ने बताया कि इन शिक्षकों का एचआरएमएस ऑनबोर्डिंग नही हुआ है.डेटा अधूरा रहने के चलते यह समस्या आयी है. कुछ शिक्षकों के प्राण नम्बर में त्रुटि है. वहीं अधिकांश शिक्षकों के आधार,सक्षमता आवेदन व ई-शिक्षा कोष के डेटा में भिन्नता है.कुछ ऐसे भी शिक्षक है जो सेवानिवृत हो गए है. डीपीओ अवधेश कुमार ने बताया कि सम्बंधित प्रखंड के बीईओ की इन शिक्षकों का डिटेल्स एक्सेल शीट में मांगा गया है. एचआरएमएस ऑनबोर्डिंग के बाद ही इन शिक्षकों के वेतन भुगतान की प्रक्रिया शुरू होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है