लकड़ी नबीगंज. बसौली पंचायत में वार्ड नंबर 3, कोईरी टोला से मठ मंदिर तक लगभग 900 मीटर लंबी सड़क एक महीने में ही टूटने लगी है. इस सड़क का निर्माण जिला परिषद निधि से करीब 14 लाख 79 हजार 400 रुपये की लागत से कराया गया था. स्थानीय ग्रामीणों ने निर्माण कार्य में घटिया सामग्री के उपयोग का आरोप लगाया है, जिससे सड़क ट्रैक्टर और हल्के वाहनों के गुजरते ही टूट गयी. कुछ राजनीतिक और सामाजिक कार्यकर्ताओं पर जेसीबी मशीन से सड़क खुदवाने का भी आरोप लगाया गया है, जिससे मामला और गंभीर हो गया है. शुक्रवार को ग्रामीणों ने ठेकेदार, अधिकारियों और निगरानी में लगे लोगों के खिलाफ उग्र प्रदर्शन किया. वे प्रशासन से दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. यदि उनकी बात नहीं मानी गयी तो वे आंदोलन और तेज करने की चेतावनी दे रहे हैं. जिला परिषद सदस्य रमेश सिंह ने कहा कि सड़क टूटना साजिश लगती है, क्योंकि वे पहले एनडीए में थे और अब जनसुराज में हैं. विरोध करने वाले जदयू के नेता हैं. उन्होंने बताया कि सड़क निर्माण के दौरान संवेदक से राशि की भी मांग हुई थी. प्रशासन को सूचना मिलने के बाद सड़क की मरम्मत कराने के निर्देश दिये गये हैं. पंचायत में इस मामले को लेकर चर्चा तेज है और आमजन में नाराजगी व्याप्त है. ग्रामीणों का कहना है कि जल्द संज्ञान लेकर उचित कदम उठाया जाना चाहिए, ताकि सड़क की गुणवत्ता सुनिश्चित हो सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है