22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Siwan News : स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारी बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा तय

स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर गुरुवार को समाहरणालय सभागार में एक अहम बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश ने की.

सीवान. स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर गुरुवार को समाहरणालय सभागार में एक अहम बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश ने की. समारोह को गरिमापूर्ण और हर्षोल्लास के साथ संपन्न कराने को लेकर विभिन्न विभागों की जिम्मेदारियां तय की गयीं. बैठक में निर्णय लिया गया कि मुख्य राजकीय समारोह गांधी मैदान में आयोजित किया जायेगा. समारोह में मुख्य अतिथि द्वारा सुबह 9:00 बजे राष्ट्रीय ध्वजारोहण किया जायेगा. इसके बाद समाहरणालय परिसर में 10:00 बजे, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण में 10:15 बजे, सदर अनुमंडल कार्यालय में 10:25 बजे, जिला परिषद में 10:40 बजे, बिहार गृह रक्षा वाहिनी में 10:50 बजे और पुलिस लाइन मैदान में 11:05 बजे ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. सभी जिला स्तरीय पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे महादलित टोलों में आयोजित ध्वजारोहण कार्यक्रम में सम्मिलित होकर सरकार की योजनाओं की जानकारी दें. गांधी मैदान में होने वाले मुख्य समारोह का लाइव वेबकास्ट जिला सूचना एवं विज्ञान विभाग द्वारा जिला प्रशासन के फेसबुक पेज पर किया जायेगा. पुलिस अधीक्षक मनोज तिवारी ने आकर्षक परेड की तैयारी को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. वहीं प्रशासन बनाम मीडिया के बीच एक क्रिकेट मैच आयोजित करने का भी निर्णय लिया गया है. नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को पूरे शहर में विशेष साफ-सफाई और चौक-चौराहों पर महापुरुषों की प्रतिमाओं को रंग-रोगन कराने का निर्देश दिया गया. टाउन हॉल में 6:00 बजे से 7:30 बजे रात्रि तक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. बैठक में सभी जिला और अनुमंडल स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel