सीवान, राज्य सभा सांसद मनन मिश्र ने कहा कि भारत जल्द ही विश्व गुरू बनने वाला है. जरूरत है कि हम सभी प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के हाथों को मजबूत करें. इससे विकास की गति और तेज होगी. एनडीए की सरकार में सबका कल्याण व विकास हो रहा है. जब कोई देश आगे बढ़ता है तो पड़ोसी को जलन होती है. हमने टीम के साथ विदेश दौरा पर गये तो समझ में आया कि पीएम की डंका पूरी दुनिया में बज रही है. वहां पर आदर व सम्मान से पूरा भारत व पीएम का मान सम्मान इज्जत व प्रतिष्ठा देखने को मिला. लालू प्रसाद को इस पाप की सजा भुगतनी होगी: कृष्णनंदन सीवान, सूबे के मंत्री कृष्णनंदन पासवान ने कहा कि पीएम ने दुनिया के मानचित्र पर देश का नाम स्थापित किया है. राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के जन्मदिन पर बाबा साहेब की तस्वीर उनके पैरों के पास रखी थी, जिसके पाप की सजा उन्हें भुगतनी होगी. उन्होेंने बाबा साहेब भीमराव की तस्वीर का अपमान किया है. दलित समुदाय उन्हें आने वाले समय में सबक सिखाएगा. लालू प्रसाद यादव और उनके पूरे परिवार को इस पाप के लिए सजा भुगतने के लिए तैयार रहना होगा. बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर कोई साधारण व्यक्ति नहीं थे. वह दलितों के मसीहा थे. दलित समुदाय इस अपमान का बदला लेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है