प्रतिनिधि, सीवान: शहरी क्षेत्रों में ऊर्जा संरक्षण अधिनियम के प्रावधानों के क्रियान्वयन को लेकर मंगलवार को शहर के एक होटल में नगर परिषद व नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारियों व कर्मियों के लिए मंगलवार को प्रशिक्षण सह जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. उद्घाटन नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अनुभूति श्रीवास्तव , नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी हरिश्चंद्र, रविशंकर सहित अन्य ने संयुक्त रूप से किया. कार्यक्रम में बिहार अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण के विशेषज्ञों ने ऊर्जा दक्षता और संरक्षण से जुड़ी आधुनिक तकनीकों की जानकारी दी. प्रशिक्षक जितेंद्र व्यास और प्रभाकर झा ने प्रतिभागियों को ऊर्जा दक्ष मोटर, पंपिंग सिस्टम,जल संरक्षण ,नवीकरणीय ऊर्जा के एकीकरण ,भवन निर्माण में कुशल डिजाइन तकनीकों के उपयोग जैसे विषयों पर विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने कहा कि शहरी निकायों में ऊर्जा प्रबंधन को प्रभावी बनाने के लिए डिमांड साइड मैनेजमेंट और सत्यापन प्रणाली को भी अपनाना होगा .कार्यपालक पदाधिकारी ने ब्रेडा द्वारा संचालित इस कार्यक्रम की सराहना की. कहा कि नगर निकायों को अपने संचालन में ऊर्जा दक्षता अपनानी होगी. जिससे न केवल बिजली की बचत होगी बल्कि पर्यावरण संरक्षण में भी मदद मिलेगी. इसके अलावा नगर पालिका के अधिकारियों को नगरपालिका के संचालन में ऊर्जा दक्षता और संरक्षण को अपनाने के लिये प्रोत्साहित किया गया. मौके पर सिटी मैनेजर बालेश्वर राय, टाउन प्लानर शैलेंद्र कुमार, स्वच्छता पदाधिकारी उज्जवल कुमार, नक्शा प्रभारी अक्षत रौशन ,आयुष कुमार, अनूप कुमार सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है