सीवान. गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज सीवान में बिहार दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में बिहार की ऐतिहासिक विरासत, सांस्कृतिक धरोहर और वैज्ञानिक उपलब्धियों को प्रदर्शित किया गया. इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. सूर्यकांत सिंह ने वीएम हाई स्कूल सह इंटर कॉलेज सीवान के छात्रों को संबोधित किया और उन्हें विज्ञान, प्रौद्योगिकी और तकनीकी शिक्षा विभाग से संबंधित सरकारी योजनाओं की जानकारी दी. उन्होंने छात्रों को बताया कि सरकार विभिन्न छात्रवृत्तियां, नवाचार और स्टार्टअप को प्रोत्साहित करने के लिए कई योजनाएं चला रही है, जिससे विद्यार्थी अपनी शिक्षा और करियर को नई ऊंचाइयों तक ले जा सकते हैं. कार्यक्रम में वन डे स्टूडेंट विजिट का भी आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों को जीईसी सीवान के शैक्षणिक और तकनीकी वातावरण से रूबरू होने का अवसर मिला. कार्यक्रम के सफल आयोजन में कार्यक्रम समन्वयक असिस्टेंट प्रो स्वेता कुमारी, डॉ. विवेक कुमार श्रीवास्तव और असिस्टेंट प्रो अनिता वर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही. प्राचार्य डॉ. सूर्यकांत सिंह और शिक्षकों ने इस अवसर पर छात्रों को मेहनत और लगन से पढ़ाई करने की प्रेरणा दी और बिहार की प्रगति में युवाओं की भूमिका पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि राज्य और केंद्र सरकारें छात्रों को तकनीकी शिक्षा में आगे बढ़ाने के लिए कई योजनाएं चला रही हैं, जिनका लाभ लेकर विद्यार्थी अपने भविष्य को उज्ज्वल बना सकते हैं. कार्यक्रम के अंत में छात्रों ने विभिन्न सवाल पूछकर तकनीकी शिक्षा और सरकारी योजनाओं को लेकर अपनी जिज्ञासाओं को शांत किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है