30 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शहर में निकाली गयी जगन्नाथ रथयात्रा

शहर के गंडक कॉलोनी स्थित इस्कॉन सीवान (आउट पोस्ट) द्वारा आयोजित श्रीजगन्नाथ रथयात्रा महा महोत्सव के मौके पर रविवार को भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और देवी सुभद्रा की भव्य रथयात्रा निकाली गई.

सीवान.शहर के गंडक कॉलोनी स्थित इस्कॉन सीवान (आउट पोस्ट) द्वारा आयोजित श्रीजगन्नाथ रथयात्रा महा महोत्सव के मौके पर रविवार को भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और देवी सुभद्रा की भव्य रथयात्रा निकाली गई. सैकड़ों श्रद्धालुओं की उपस्थिति में निकली इस यात्रा में श्रद्धा, भक्ति और सांस्कृतिक उत्साह का अद्भुत संगम देखने को मिला. जिसमें शहर के गणमान्य लोग इस पवित्र यात्रा में शामिल हुए और श्रद्धा के साथ रथ खींचा. गंडक कॉलोनी स्थित इस्कॉन मंदिर से प्रारंभ होकर रथयात्रा गंडक कॉलोनी से चलकर कचहरी ढाला, जेपी चौक, दरबार, नया बाजार,हॉस्पिटल रोड, बबुनिया मोड़, जैन स्वीट समेत शहर के विभिन्न मुख्य मार्गों से गुजरती हुई संपन्न हुई.पूरे मार्ग में स्थानीय लोगों ने पुष्प वर्षा, भजन-कीर्तन और जलपान सेवा के माध्यम से भक्तिमय बातावरण बनाए रखा. यात्रा को लेकर नगरवासियों में उत्साह देखते ही बन रहा था. यह यात्रा चैतन्य दास और बलदायीनी दासीसुबाहु, गोपाल दास के नेतृत्व में निकला गया.पूर्व वार्ड पार्षद लिसा लाल, समाजसेवी विवेक लाल,प्रीति सर्राफ ने भगवान जगन्नाथ की पूजा आरती की तथा रथ के आगे-आगे झाडू लगाकर सड़क की साफ-सफाई किया एवं रथ के साथ पैदल चलते हुए रस्सी भी खींची.मौके पर चैतन्य दास ने कहा कि जगन्नाथ यात्रा केवल धार्मिक उत्सव नहीं, बल्कि यह जनआस्था, सांस्कृतिक विरासत और सामाजिक एकता का प्रतीक हैं.उन्होंने कहा कि इस पावन अवसर पर उन्होंने जिला के समग्र विकास, युवाओं के उज्ज्वल भविष्य, किसानों की समृद्धि और समाज में भाईचारे के वातावरण के लिए भगवान जगन्नाथ से प्रार्थना की.इस दौरान प्रीति सर्राफ, नीलम देवी सिंह, लक्ष्मण दास, आशा देवी शत्रुध्न प्रसाद ओमान देश, इंद्र प्रसाद दास, लिसा लाल, विवेक लाल, नमन सोनी विवेक लाल राज रानी गुप्ता, सुनीता जायसवाल, संजय जायसवाल, पंकज सोनी द्वारा भगवान जगन्नाथ जी यात्रा में आए भक्तों के लिए प्रसाद वितरण राजेंद्र पथ बबुनिया मोड के पास वितरण किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel