सीवान. जनसुराज के जिला संगठन पदाधिकारियों ने गुरुवार को जिला कार्यालय पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल पर गंभीर आरोप लगाते हुए उनका इस्तीफा मांगा. उन्होंने कहा कि किशनगंज स्थित माता गुजरी मेडिकल कॉलेज पर पिछले 25 वर्षों से भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का कब्जा है. जिला अध्यक्ष योगेंद्र सिंह ने बताया कि कॉलेज के संस्थापक सरदार मोलेश्वर सिंह थे, जिनके पुत्र करतार सिंह और गुरुदयाल सिंह आजीवन ट्रस्टी बनाये गये थे, लेकिन दिलीप जायसवाल ने ट्रस्ट एक्ट और रजिस्ट्रेशन एक्ट का उल्लंघन कर उन्हें धोखे से ट्रस्टी पद से हटाकर स्वयं कॉलेज के डायरेक्टर बन गये. वह पहले क्लर्क हुआ करते थे. जिला प्रवक्ता डॉ कृष्ण कुमार सिंह ने बताया कि यह कब्जा राजद के कार्यकाल में शुरू हुआ था, जब राजद नेता राबड़ी देवी ने इसे नजरअंदाज किया क्योंकि वह दिलीप जायसवाल को अपना मुंहबोला भाई मानती हैं. वहीं, लालू प्रसाद के साले के परिवार के कई सदस्य इस कॉलेज से एमबीबीएस की डिग्री प्राप्त कर चुके हैं. साथ ही, कई नेताओं और अफसरों के परिवार के सदस्यों को मैनेजमेंट कोटे से एडमिशन दिलवाया गया है. जनसुराज ने कहा कि यह मामला स्पष्ट करता है कि जब व्यक्तिगत लाभ की बात आती है, तो भाजपा, जदयू और राजद सभी एक साथ मिलकर काम करते हैं. उन्होंने मामले की निष्पक्ष जांच और दिलीप जायसवाल के इस्तीफे की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है