24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Viral Video: सिवान में JCB बना दुल्हन का रिश्तेदार, रस्म निभा शादी को बना दिया खास, देखें मजेदार वीडियो

Viral Video: सिवान में रेनू यादव की शादी को जेसीबी ने अनोखा बना दिया. उनकी शादी में जेसीबी ने मटकोर की रस्म को पूरा किया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Viral Video Siwan: सिवान जिले के सदर प्रखंड के सियाड़ी गांव में एक शादी इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है. यहां शादी में बुधवार को जेसीबी से मटकोर की रस्म अदा की गई है. सियाड़ी गांव के रहने वाले लालबाबू चौधरी के पुत्र करण यादव की शादी है. उनकी शादी महमदा निवासी शंभू यादव की पुत्री रेनू यादव से 12 फरवरी को होनी है. बारात सियाडी गांव से महम्मदा के लिए जाएगी. इससे पूर्व मटकोर के दौरान बुआ सुगी देवी के साथ-साथ जेसीबी के द्वारा भी मटकोर की रस्म निभाई गयी और शादी को अनोखा बनाने का प्रयास किया गया.

इस बार शादी हो तो अलग अंदाज में हो

जेसीबी का प्रयोग आमतौर पर कंस्ट्रक्शन साइट, मिट्टी को गड्ढे में भरने और भारी सामानों को उठाने के कामों के लिए किया जाता है. लेकिन जेसीबी के द्वारा मटकोर की रस्म को पूरा करना शादी को अनोखा बनाता है. परिजनों ने बताया कि शादी को अलग अंदाज में करने का प्लान था. सभी लोग मटकोर की रस्म को कुदाल से मिट्टी को कोड़ कर पूरा करते हैं, लेकिन जेसीबी से मटकोर की रस्म करने का प्लान बनाया गया. वहीं घर के सभी सदस्यों की रजामंदी थी कि इस बार शादी हो तो अलग अंदाज में हो.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

शादी से पहले होता हैं मटकोर का रस्म

शादी में बारात ले जाने से पहले मटकोर की रस्म को निभाया जाता है. इसके पीछे का कारण धरती माता को निमंत्रण देना है. साथ ही निमंत्रण देने के बाद धरती माता के आशीर्वाद के लिए पूजा स्थल से मिट्टी खोदकर घर पर लाई जाती है. इसी मिट्टी से शादी की बेदी भी बनाई जाती है. जेसीबी से मटकोर की रस्म करने से पूर्व जेसीबी की पूजा अर्चना की गई. पूजा होने के बाद जेसीबी के चालक ने नेग लिया, उसके बाद मटकोर की रस्म अदा की.

इसे भी पढ़ें: Siwan News: कार में 124 किलो गांजा देख पुलिस के उड़े होश, कीमत जान रह जायेंगे हैरान

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel