मैरवा. जीविका दीदियों के खातों से अवैध निकासी को लेकर गुरुवार को भारती स्टेट बैंक एडीबी शाखा के समक्ष जमकर हंगामा हुआ. मामला सेवतापुर पंचायत के अटवां गांव स्थित सर्वशक्ति जीविका महिला ग्राम संगठन से जुड़ा है. करीब 30 से अधिक जीविका दीदियां बैंक पहुंचकर अपने खातों से पांच हजार से दस हजार रुपये की बिना सूचना निकासी का आरोप लगाते हुए विरोध करने लगीं. सूचना मिलते ही विधायक अमरजीत कुशवाहा, मुखिया अजय भास्कर चौहान और अर्जुन सिंह भी बैंक पहुंचे और दीदियों का समर्थन किया. दीदियों ने बताया कि कई महीनों से उनके खाते से लगातार अवैध निकासी हो रही है. पहले भी शाखा प्रबंधक से शिकायत की गई थी लेकिन उन्होंने इसे तकनीकी गड़बड़ी बताकर टाल दिया. उन्होंने आरोप लगाया कि पूर्व में सीएम अंजु कुमारी द्वारा 97 लाख रुपये की निकासी के मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी, लेकिन वह भी अब ठंडे बस्ते में डाल दी गयी है. विधायक ने कहा कि जब सीएम ने पूरी राशि वापस कर दी है तो बैंक अब क्यों पैसे काट रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि इस घोटाले में जीविका के अधिकारियों और बैंक कर्मियों की संलिप्तता है. उन्होंने मामले को विधानसभा में उठाने और जांच समिति गठित करने की मांग की. जीविका के डीपीएम कृष्णा गुप्ता ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है, इसकी जांच करायी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है