28.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कालाजार उन्मूलन की प्रगति का केंद्रीय टीम ने लिया जायजा

कालाजार उन्मूलन अभियान का केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के सहायक निदेशक डॉ. संबित प्रधान और मलेरिया निरीक्षक विजय पाल सिंह ने मंगलवार को भ्रमण कर कार्यक्रम का जायजा लिया

सीवान.कालाजार उन्मूलन अभियान का केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के सहायक निदेशक डॉ. संबित प्रधान और मलेरिया निरीक्षक विजय पाल सिंह ने मंगलवार को भ्रमण कर कार्यक्रम का जायजा लिया. सहायक निदेशक श्री प्रधान ने प्रभात खबर को बताया कि कालाजार बीमारी को लेकर केंद्रीय टीम बिहार दौरे पर है. टीम यह जांच कर रही है कि केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा कालाजार उन्मूलन के लिए जो सिंथेटिक पायराइड उपलब्ध कराया जाता है उसका सही ढंग से छिड़काव किया जाता है कि नहीं. जिले में जहां-जहां कालाजार के मरीज मिले हैं. वहां पर छिड़काव किया जाएगा.लगभग 179 गांवों में आइआरएस का छिड़काव किया जा रहा है.कालाजार उन्मूलन को लेकर हॉट स्पॉट वाले क्षेत्रों के मरीजों से बातचीत कर समस्याओं से अवगत होने के बाद उसका निराकरण के लिए विशेष रूप से कार्य योजना बनाए जाने की आवश्यकता है.भगवानपुर हाट के रतौली, खेड़वा, बसंतपुर सीएचसी, गोरेयाकोठी के सिसई कली टोला, बड़हरिया के सदरपुर गांव का भ्रमण कर कालाजार उन्मूलन अभियान से संबंधित अधिकारियों और कर्मियों से मिल कर बातचीत करने के बाद आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया. बसंतपुर सीएचसी के एमओआइसी के साथ की बैठक जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. मणिराज रंजन ने बताया कि दो दिवसीय दौरे के पहले दिन भगवानपुर हाट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के रतौली और खेड़वा गांव का भ्रमण कर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. विजय कुमार और मलेरिया विभाग के अधिकारियों सहित मरीजों से विभिन्न मुद्दों बातचीत की. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसंतपुर में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. कुमार रवि रंजन से कालाजार उन्मूलन अभियान के संबंध में विस्तृत रूप से समस्या और उसका समाधान को लेकर चर्चा की गई. इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ.अशोक कुमार, जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. मणिराज रंजन, वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी राजेश कुमार, डबल्यूएचओ की क्षेत्रीय सलाहकार डॉ माधुरी देवाराजू, पीरामल स्वास्थ्य के जिला प्रतिनिधि कुंदन कुमार सहित कई अन्य अधिकारी और कर्मी मौजूद थे. कली टोला में छिड़काव कार्य का लिया गया जायजा टीम ने गोरेयाकोठी प्रखंड के सिसई गांव स्थित स्वास्थ्य उपकेंद्र सह आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर जाकर कालाजार बीमारी से निजात के लिए स्थानीय प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सुबोध कुमार, बीएचएम बिनोद कुमार सिंह, बीएचआई संजय श्रीवास्तव से बातचीत कर कली टोला में कालाजार उन्मूलन को लेकर गांव में चल रहे छिड़काव कार्य में लगे कर्मियों से छिड़काव के संबंध में विस्तार से जानकारी ली. इस दौरान जीएनएम मनीष कुमार, सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च के क्षेत्रीय कार्यक्रम समन्वयक धर्मेंद्र रस्तोगी और बीसी मधु कुमारी, पीरामल स्वास्थ्य के बीसी विजय कुमार सहित कई अन्य कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel