गुठनी. थाना क्षेत्र के टेकनिया के समीप गुरुवार को पेड़ कटाई के दौरान एक मजदूर की पेड़ से गिरने से मौके पर ही मौत हो गयी. मृतक की पहचान पड़री गांव निवासी किशोर राम (40 वर्ष) के रूप में की गयी है. घटना की सूचना मिलते ही परिजन व सैकड़ों ग्रामीण मौके पर पहुंच गये और आक्रोश में आकर जमकर हंगामा करने लगे. नाराज लोगों ने मैरवा-गुठनी मुख्य मार्ग को टेकनिया कुटी के समीप शव रखकर जाम कर दिया और प्रदर्शन शुरू कर दिया. परिजनों का आरोप है कि आरोपी ठेकेदार द्वारा पेड़ कटाई का काम बिना किसी सुरक्षा के मजदूरों से कराया जा रहा था. किशोर राम भी पेड़ पर चढ़कर टहनियों की कटाई कर रहा था, तभी उसका पैर फिसल गया और वह नीचे गिर गया. आरोप है कि घटना के बाद ठेकेदार ने न तो घायल को अस्पताल पहुंचाया और न ही परिजनों को सूचना दी. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, बीडीओ डॉ संजय कुमार, पंचायती राज पदाधिकारी कुमार कार्तिकेय, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी दीपक कुमार चौबे समेत कई अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया. थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि पीड़ित परिवार की ओर से लिखित शिकायत मिलते ही आरोपित ठेकेदार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
परिवार का इकलौता कमाऊ सदस्य था
मृतक किशोर राम परिवार का इकलौता कमाऊ सदस्य था. उसके परिवार में उसका इकलौता पुत्र दीपक राम और पत्नी सुगंति देवी शामिल है. उसकी मौत के बाद जहां परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा, वहीं उसकी पत्नी के करुण विलाप से माहौल गमगीन हो गया. ग्रामीण उसके कुशल व्यवहार की चर्चा कर रहे थे. उनका कहना था कि वह हर किसी के सुख-दुख में हाथ बंटाता था. सूचना मिलने के बाद माले कार्यकर्ताओं ने भी जमकर हंगामा और नारेबाजी की. गजराज राम, रामजी यादव, शेषनाथ राम, अनिल राम, बिकी राम, लोरिक राम, सुग्रीव राम, नंदलाल और घनश्याम राम मौके पर माैजूद थे. बीडीओ डॉ संजय कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और प्राथमिकी की कॉपी मिलने के बाद पारिवारिक लाभ मिलेगा. परिजनों को सरकारी सहायता दी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है