प्रतिनिधि, हसनपुरा. एमएच नगर थाना के उसरी बुजुर्ग में मंगलवार की सुबह संदेहास्पद स्थिति में एक 30 वर्षीय विवाहिता की मौत हो गयी. मृतका उसरी बुजुर्ग निवासी धनंजय जयसवाल की 30 वर्षीय पत्नी सीमा देवी है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि मृतका का कुछ दिनों से तबीयत खराब चल रही थी. इसी बीच मंगलवार को अचानक पेट दर्द की शिकायत पर चिकित्सक के पास ले गए तभी उसकी मौत हो गयी.वहीं मौत सूचना जैसे ही मृतका के मायके के लोगों को मिली, बदहवास दौड़े भागे उसरी बुजुर्ग पहुंचे.शव देख कर रोने बिलखने लगे. मायके के लोगों का कहना है कि सीमा की जहर देकर हत्या की गयी है. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मिहिर कुमार दल-बल के साथ घटना स्थल पहुंच कर शव का पंचनामा तैयार करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए सीवान भेज दिया. मृतका की शादी आठ वर्ष पूर्व धनंजय जायसवाल के साथ हुई थी.अभी कोई संतान नहीं थी. थानाध्यक्ष ने बताया कि शरीर पर कोई जख्म का निशान नहीं था, सिर्फ पैर में सूजन था. वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है