22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

करेंट लगने से मैट्रिक के छात्र की गयी जान

थाना क्षेत्र के कैल टोले बाजार में बिजली के नंगे तार की चपेट में आने से एक किशोर की मौत हो गयी. घटना गुरुवार की रात करीब 10 बजे के आसपास की बतायी जाती है. .ग्रामीणों के अनुसार थाना क्षेत्र कैलटोले बाजार के लक्ष्मण साह का 17 वर्षीय राहुल कुमार गुरुवार की देर रात को घर बाहर निकला था.

प्रतिनिधि, बड़हरिया. थाना क्षेत्र के कैल टोले बाजार में बिजली के नंगे तार की चपेट में आने से एक किशोर की मौत हो गयी. घटना गुरुवार की रात करीब 10 बजे के आसपास की बतायी जाती है. .ग्रामीणों के अनुसार थाना क्षेत्र कैलटोले बाजार के लक्ष्मण साह का 17 वर्षीय राहुल कुमार गुरुवार की देर रात को घर बाहर निकला था. इसी बीच वह कम ऊंचाई पर लटक रहे बिजली के नंगे तार की चपेट में आ गया. परिजनों व ग्रामीणों ने राहुल को इलाज के लिए सीएचसी, बड़हरिया पहुंचाया. लेकिन डॉक्टरों ने उसे इलाज के दौरान मृत घोषित कर दिया. किशोर का शव घर पहुंचते ही परिजनों की चित्कार से पूरे गांव में कोहराम मच गया. मृतक की मां बबीता देवी बेटे राहुल की मौत की खबर पाकर बेहोश गयी.अन्य परिजनों का भी रो-रोकर बुरा हाल है.वहीं शव पहुंचते ही ग्रामीण आक्रोशित होकर बिजली कंपनी के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. ग्रामीणों का आरोप है कि इस मुहल्ले से गुजरने वाले बिजली के तार नंगे हैं व जमीन से नजदीक हैं.उनका आरोप है कि बार-बार अपील के बावजूद बिजली कंपनी के अधिकारियों ने न तो तार बदला और न इसकी ऊंचाई बढ़ायी.सामाजिक कार्यकर्ता रिंकू तिवारी ने मामला शांत कराया.इधर सीओ सरफराज अहमद व थानाध्यक्ष रुपेश कुमार वर्मा ने बताया कि नंगे तारों को बदलवाया जायेगा व मृतक के परिजन को उचित मुआवजा दिलवाया जायेगा. विदित हो कि तीन भाइयों में दूसरे राहुल कुमार मैट्रिक का छात्र था.उसे 2026 में मैट्रिक की परीक्षा देनी थी.वह ज्ञानी मोड़ बाजार पर सब्जी बेचकर परिजनों का भरण-पोषण करता था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel