22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पीएम की सभा में 24 स्थानों पर तैनात होगी मेडिकल टीम

. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने आपात चिकित्सा व्यवस्था को लेकर व्यापक तैयारी की है. कार्यक्रम स्थल पर 24 स्थानों पर मेडिकल टीमों की तैनाती की जायेगी. सभास्थल पर 14 प्रवेश द्वारों व 10 पार्किंग स्थलों के समीप विशेष तौर पर चिकित्सा दल मुस्तैद रहेंगे. इसके अतिरिक्त, सदर अस्पताल एवं पचरुखी सीएचसी में आकस्मिक अस्पताल स्थापित किये गये हैं,

प्रतिनिधि, सीवान . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने आपात चिकित्सा व्यवस्था को लेकर व्यापक तैयारी की है. कार्यक्रम स्थल पर 24 स्थानों पर मेडिकल टीमों की तैनाती की जायेगी. सभास्थल पर 14 प्रवेश द्वारों व 10 पार्किंग स्थलों के समीप विशेष तौर पर चिकित्सा दल मुस्तैद रहेंगे. इसके अतिरिक्त, सदर अस्पताल एवं पचरुखी सीएचसी में आकस्मिक अस्पताल स्थापित किये गये हैं, स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों के अनुसार, भीड़ को देखते हुए तीन स्थानों पर मेगा मेडिकल कैंप भी लगाए जायेंगे. जहां प्राथमिक उपचार, पानी, दवाईयां तथा एंबुलेंस सेवा उपलब्ध रहेगी. सभी टीमें आवश्यक उपकरणों व दवाओं से सुसज्जित रहेंगी. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इस पूरे कार्यक्रम के दौरान चिकित्सा टीमों की निगरानी के लिए एक कंट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है. प्रधानमंत्री के कारकेड में नई एल्सा एबुंलेंस में विशेषज्ञ डॉक्टर के नेतृत्व में मेडिकल टीम शामिल होगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी एवं विजय कुमार सिन्हा के कारकेड में भी एंबुलेंस के साथ मेडिकल टीम शामिल होगी. डॉ अनूप कुमार प्रधानमंत्री, डॉ प्रदीप कुमार सुमन मुख्यमंत्री, डॉ आंजनेय वात्सायन राज्यपाल, डॉ नुरुल हक उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी एवं डॉ नीरज कुमार उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा के कारकेड में एंबुलेंस के साथ शामिल होंगे. लगाये जायेंगे तीन मेगा शिविर प्रधानमंत्री के पचरुखी के जसौली खर्ग में कार्यक्रम को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभा स्थल के आस-पास तीन मेगा शिविर लगाया जाना है. यह मेगा शिविर मुख्य प्रवेश द्वार के बगल में गोपाल ट्रेडर्स के पीछे,राष्ट्रीय उच्च पथ पर जुड़ी हाता स्कूल एवं बच्चा बाबू पेट्रोल पंप के बगल में मेगा शिविर लगाया जायेगा. प्रत्येक मेगा शिविर में एक चिकित्सा पदाधिकारी सह मेगा शिविर के नोडल पदाधिकारी सहित चार अन्य डॉक्टरों की ड्यूटी लगाई गई है. साथ ही नर्सिंग एवं पारा मेडिकल स्टॉफ की भी तैनाती की गई है. सीवान सदर अस्पताल एवं पचरुखी सीएचसी में आकस्मिक अस्पताल की व्यवस्था की गई है. अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सकों के साथ नर्सिंग एवं पारा मेडिकल कर्मियों कि प्रतिनियुक्ति की गई है. सिविल सर्जन द्वारा सभी को निर्देशित किया है कि कार्यक्रम के दिन 20 जून को सुबह 07:00 से शाम 05:00 तक आवश्यक जीवन रक्षक दवाओं एवं उपकरणों के साथ ससमय उपस्थित होकर कार्यों का निर्वाहन करना सुनिश्चित करेगें. सदर अस्पताल में सर्जन डॉ सुनील कुमार सिंह, एमडी फिजिशिन, महिला रोग विशेषज्ञ डॉ रीता सिन्हा, मुर्छक डॉ सदा कमर, ईएनटी डॉ पारूल उपाध्याय, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ चंदन कुमार सिंह, सामान्य चिकित्सक डॉ अनूप कुमार दुबे को तैनात किया गया है. पचरुखी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बने आकस्मिक अस्पताल में डॉ प्रिंस अभिषेक, डॉ शमीम अख्तर, डॉ कौमुदी राज, डॉ सुमित कुमार, डॉ खुशबू तोगाड़िया, डॉ हेमंत कुमार सहित फार्मासिस्ट, लैब टेक्नीशियन, एक्स-रे टेक्निशियन की ड्यूटी लगायी गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel