22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

siwan news : पीएम के एक क्लिक से 53 हजार से अधिक गरीबों को मिलेगा पक्का घर

siwan news : नगर निकायों में तैयार 6684 पूर्ण आवासों में कराया जायेगा गृह प्रवेश

सीवान. वर्षों से जिनके पास सिर छुपाने के लिए सिर्फ तिरपाल, फूस की झोंपड़ी या कच्ची दीवारें थीं. अब उनका सपना हकीकत बनने जा रहा है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 जून को पचरुखी प्रखंड के जसौली में आयोजित जनसभा से एक ऐतिहासिक सौगात देंगे. वह प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत बिहार के 53,666 लाभुकों के बैंक खातों में 5.37 अरब रुपये की राशि डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के माध्यम से भेजेंगे. इस राशि से लाभार्थी अपने पक्के घर का निर्माण शुरू कर सकेंगे. यह योजना केवल ईंट-पत्थर से बना घर नहीं दे रही, बल्कि उन गरीब परिवारों को सम्मान, सुरक्षा और स्थायित्व दे रही है, जो अब तक बारिश में टपकती छतों और ठंड में कंपकंपाते कच्चे आशियानों में जी रहे थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस अवसर पर सारण प्रमंडल के सीवान, गोपालगंज और छपरा के चयनित पांच लाभुकों को प्रतीकात्मक रूप से घर की चाबी सौंपेंगे. इन लाभुकों का चयन पहले ही कर लिया गया है. मंच से पीएम खुद उन्हें चाबी सौंपकर उनके जीवन के सबसे बड़े सपने को साकार करेंगे. इतना ही नहीं, प्रधानमंत्री की मौजूदगी में सारण और तिरहुत प्रमंडल के नगर निकायों में तैयार किये गये 6684 पूर्ण आवासों का गृह प्रवेश भी कराया जायेगा. संबंधित नगर निकायों में अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित कर लाभार्थियों के बीच चाबी वितरण होगा. प्रधानमंत्री की इस ऐतिहासिक पहल से हजारों परिवारों की तकदीर और तस्वीर दोनों बदलने वाली है.

2183 करोड़ रुपये की जलापूर्ति एवं सीवरेज परियोजनाओं का होगा शिलान्यास

बेगूसराय, बेतिया, छपरा, बक्सर, मोतिहारी, सासाराम, सीवान और आरा समेत बिहार के विभिन्न नगरों में जलापूर्ति एवं सीवरेज व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से अमृत 2.0 मिशन के अंतर्गत 2183.18 करोड़ रुपये की लागत से 11 परियोजनाओं का शिलान्यास किया जायेगा. इन परियोजनाओं में जलापूर्ति के लिए कुल सात योजनाएं और सीवरेज व सेप्टेज प्रबंधन के लिए चार योजनाएं शामिल हैं. जलापूर्ति योजनाओं में बेगूसराय (132.84 करोड़), बेतिया (68.78 करोड़), छपरा (19.14 करोड़), बक्सर (156.01 करोड़), आरा (138.26 करोड़), सीवान (113.28 करोड़) और सासाराम (76.44 करोड़) में कार्यान्वयन किया जायेगा. वहीं सीवरेज व सेप्टेज प्रबंधन से जुड़ी परियोजनाएं मोतिहारी (399.87 करोड़), बक्सर (255.88 करोड़), सासाराम (455.65 करोड़) और सीवान (फेज-1, 367.03 करोड़) में शुरू की जायेंगी. इन योजनाओं के माध्यम से न केवल शुद्ध पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित की जायेगी, बल्कि शहरों में जलभराव, गंदगी और प्रदूषण की समस्याओं से भी राहत मिलेगी. शहरी विकास एवं आवास विभाग द्वारा इन परियोजनाओं को समयबद्ध रूप से पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. राज्य सरकार का यह प्रयास स्मार्ट, स्वस्थ एवं स्वच्छ बिहार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे लाखों शहरी निवासियों को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा.

सीवान शहर को मिलेगा जलजमाव से मुक्ति और शुद्ध पेयजल

शहरवासियों को लंबे समय से जिस बुनियादी सुविधा की कमी खल रही थी. अब वह पूरी होने जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 जून को नगर परिषद सीवान को दो बड़ी परियोजनाओं की सौगात देंगे, जिससे शहर को जलजमाव से मुक्ति और घर-घर शुद्ध पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी. ये दोनों परियोजनाएं नगर विकास की दिशा में ऐतिहासिक कदम मानी जा रही हैं. सीवरेज नेटवर्क एवं ट्रीटमेंट प्लांट परियोजना पर 367 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे. इसके तहत चयनित वार्ड में शहर में आधुनिक सीवरेज सिस्टम विकसित किया जायेगा, जिससे नाली जाम, गंदगी और बरसात में जलभराव की समस्या का स्थायी समाधान हो सकेगा. वहीं, 113 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली सीवान जलापूर्ति योजना से शहर के घर-घर में स्वच्छ और शुद्ध पेयजल की सुविधा मिलेगी. इनके पूरा होने से सीवान शहर की सूरत बदलने की उम्मीद है और लोगों को बेहतर जीवन स्तर मिलेगा.

पीएम के भव्य स्वागत के लिए पूरी तरह तैयार है जसौली गांव

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 52वीं बिहार यात्रा पर जिले का जसौली गांव भव्य स्वागत के लिए पूरी तरह तैयार है. प्रधानमंत्री की सभा को ऐतिहासिक बनाने के लिए पूरे क्षेत्र में जबरदस्त सजावट और सफाई अभियान चलाया जा रहा है. कार्यक्रम स्थल और मुख्य सड़कें भाजपा के झंडों और स्वागत होर्डिंग से सजायी गयी हैं. मोदी के स्वागत में जगह-जगह रंग-बिरंगे पोस्टर, बैनर और विकास योजनाओं से संबंधित संदेश लगाये गये हैं. भाजपा कार्यकर्ता दिन-रात तैयारी में जुटे हैं. नगर परिषद द्वारा सफाईकर्मियों की विशेष ड्यूटी लगायी गयी है. सड़कों की सफाई, धुलाई और मरम्मत का कार्य देर रात तक चलता रहा. साथ ही, गांव को पूरी तरह सजाया गया है. प्रधानमंत्री की सभा से पहले जसौली का दृश्य पूरी तरह बदल चुका है. शहर से गांव तक विकास और स्वागत का संदेश फैला हुआ है. आम लोगों में इस भव्य आयोजन को लेकर उत्साह है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel