प्रतिनिधि,सीवान. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जसौली में 20 जून को आयोजित रैली की तैयारी को लेकर शहर के परी वाटिका में एनडीए की एक बैठक हुई.जिसमें घटक दलों के शीर्षस्थ नेताओं ने हिस्सा लेते हुए रैली की सफलता को लेकर कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी. बैठक हिस्सा लेते हुए भाजपा के प्रदेश के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने लोगों से कहा .प्रधानमंत्री पिछली बार मिथिला की धरती पर आए थे.उसके कुछ ही दिन पहले पुलवामा में आतंकवादी हमला हुआ गया था.प्रधानमंत्री ने देर नहीं लगाया और ऑपरेशन सिंदूर करके 22 मिनट में नौ आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया. स्वास्थ्य एवं विधि मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि हम लोग हर जगह गाजे बजे के साथ नरेंद्र भाई मोदी के कार्यक्रम का निमंत्रण देने जा रहे है.आज सीवान के हर गांव में लोग बोल रहे हैं. चलो जसौली, चलो जसौली.प्रधानमंत्री के पिछले सभी कार्यक्रमों में सबसे ज्यादा प्रभावी बनाने के लिए इस कार्यक्रम को एनडीए के सभी कार्यकर्ता नेता मेहनत कर रहे हैं. पीएम की सीवान रैली की सफलता को दुनिया देखेगी:संजय झा जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने बताया प्रधानमंत्री का बिहार में पिछला कार्यक्रम मिथिला की धरती पर हुआ था. मैं मिथिला के इतिहास में इतना बड़ा कार्यक्रम नहीं देखा.सीवान का कार्यक्रम पूरी दुनिया देखेगी. एनडीए के सरकार के पहले बिहार में जंगल राज की सरकार थी कानून व्यवस्था चौपट था.बिहारी कहलाना अपने आप में शर्म की बात थी. कानून व्यवस्था कुछ नहीं था. सड़के नहीं थी.लोग दिन में घर से बाहर बाहर नहीं निकल पाते थे. लोगों को डर लगता था कि कहीं उनके साथ कोई अनहोनी ना हो जाए.उसके बाद फिर बिहार की जनता ने उस जंगल राज को उखाड़ फेंकने का काम किया. फिर बिहार में स्वर्ण युग का उदय हुआ.कानून का व्यवस्था हुआ नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार का देश ही नहीं, विदेशों में भी सम्मान बढा.कानून का राज कायम हुआ. ऑपरेशन सिंदूर के बाद में जापान गया था. वहां मैंने देखा लोगों में प्रधानमंत्री के प्रति भारत के प्रति एक अलग सम्मान है. देश नहीं, विदेशों में भी प्रधानमंत्री ने परचम लहराया है. 80 करोड़ लोंगों को मिल रहा है अनाज: ललन केंद्रीय राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने कहा मोदी ने देश नहीं विदेशों में भी देश का मान सम्मान बढ़ाया है. 80 करोड़ लोगों को मुफ्त में अनाज दिया है. जहां 2014 में भारत की अर्थव्यवस्था दसवें स्थान पर थी. अभी 11 साल में मोदी जी ने अर्थव्यवस्था को चौथे स्थान पर लाकर खड़ा कर दिया है. 2027 में भारत सरकार का लक्ष्य है कि देश की अर्थव्यवस्था तीसरे स्थान पर रहे.ऑपरेशन सिंदूर में देश निर्मित हथियारों का उपयोग किया गया. आज हमारा मिसाइल खरीदने के लिए विदेश से लोग आ रहे हैं.यह आत्मनिर्भर भारत है और यह बहुत बड़ी उपलब्धि है.कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजू तिवारी, सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल, विजय लक्ष्मी कुशवाहा, विधायक करनजीत सिंह, देवेशकांत सिंह,पूर्व सांसद ओम प्रकाश यादव, पूर्व विधायक विक्रम कुंवर, रमेश कुशवाहा सिंह, अजय सिंह,नंदप्रसाद चौहान,हेमनारायण शाह,को ऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, संगीता यादव,लोजपा जिला अध्यक्ष महादेव पासवान, हम जिला अध्यक्ष अभय सिंह, विनोद तिवारी ,रिजवान अंसारी,प्रदीप कुमार रोज,हरेंद्र सिंह कुशवाहा,सुशीला देवी,अनुराधा गुप्ता,सत्यम सिंह सोनू,मीडिया प्रभारी आदित्य कुमार पाठक, अर्चना सिंह,आभा देवी,सोनी गुप्ता,अनिता कुशवाहा,किरण गुप्ता,रामेश्वर चौहान,राजीव रंजन पांडे,लाल बाबू कुशवाहा,सोनू सिंह, किरण गुप्ता,जयप्रकाश गुप्ता,सोनू सिंह एवं चीकू उपस्थित थे.बैठक की अध्यक्षता भाजपा के जिला अध्यक्ष राहुल तिवारी और मंच संचालन जेडीयू जिला अध्यक्ष चंद्रकेतु सिंह ने की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है