28.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वोटर लिस्ट पुनरीक्षण में लापरवाही बर्दाश्त नहीं

मनरेगा भवन के सभागार में शनिवार को विधानसभा चुनाव को लेकर बीएलओ व पर्यवेक्षकों की बैठक अनुमंडल पदाधिकारी अनिता सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में उन्होंने विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर अधिकारियों, बीएलओ व पर्यवेक्षकों के साथ बिंदुवार समीक्षा की.

प्रतिनिधि, भगवानपुर हाट. मनरेगा भवन के सभागार में शनिवार को विधानसभा चुनाव को लेकर बीएलओ व पर्यवेक्षकों की बैठक अनुमंडल पदाधिकारी अनिता सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में उन्होंने विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर अधिकारियों, बीएलओ व पर्यवेक्षकों के साथ बिंदुवार समीक्षा की. एसडीओ ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य 25 जून से 26 जुलाई तक चलेगा. इस दौरान बीएलओ घर-घर जाकर मतदाताओं का सत्यापन करेंगे. उन्होंने निर्देश दिया कि प्रत्येक बीएलओ अपने क्षेत्र के सभी मतदाताओं की जानकारी का शत-प्रतिशत सत्यापन सुनिश्चित करें. उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि दावा-आपत्ति प्राप्त होने पर उसकी जांच सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी स्तर से की जायेगी.बैठक में बीडीओ कुमार विशाल ने कहा कि अगर मतदाता सूची में कहीं कोई त्रुटि है, तो इस विशेष पुनरीक्षण में उसे ठीक करने का सुनहरा अवसर है. उन्होंने बताया कि इस तरह का विशेष गहन पुनरीक्षण तीसरी बार हो रहा है. पहली बार वर्ष 1987 में, दूसरी बार 2003 में और अब तीसरी बार 2025 में किया जा रहा है. बीडीओ ने यह भी कहा कि एक व्यक्ति सिर्फ एक ही स्थान का मतदाता हो सकता है, इसलिए दोहरी प्रविष्टियों को चिह्नित कर हटाया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel