सीवान. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शुक्रवार को पचरूखी प्रखंड के जसौली में आयोजित सभा को लेकर जिला प्रशासन ने वाहनों के आवागमन के लिहाज से रूट चार्ट जारी किया है, ताकि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के दौरान सड़क पर जाम की समस्या उत्पन्न न हो.
कार्यक्रम के मद्देनजर सुगम व सुचारू यातायात संचालन के लिए बड़े एवं छोटे वाहनों का रूट चार्ट जारी किया गया है. ऐसे में सीवान-छपरा मार्ग पर तय रूट से ही वाहन गुजर सकेंगे. आमसभा में भारी संख्या में महिला व पुरुषों के छोटे व बड़े वाहनों से कार्यक्रम में आने की संभावना है. कार्यक्रम में विधि व्यवस्था को देखते हुए सुगम व सुचारू यातायात संचालन के लिए बड़े व छोटे वाहनों के रूट का निर्धारण किया गया है. सभी दिशाओं से आने वाले वीवीआइपी वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था सभा स्थल से उत्तर दिशा में की गयी है. साथ ही रूट डायवर्ट किया गया है. जिलाधिकारी डॉक्टर आदित्य प्रकाश ने आदेश जारी कर कहा है कि अग्निश्मन, एंबुलेंस, शव वाहन, मरीजों के वाहन, न्यायिक कार्य से जुड़े वाहन, पासधारक वाहन को केवल आने-जाने में छूट रहेगी. 20 जून को प्रातः 04:00 बजे से संध्या छह बजे तक भीड़ नियंत्रण, सुरक्षित एवं सुगम यातायात संधारण के लिए प्लान प्रभावी रहेगा. वहीं कार्यक्रम स्थल के पास दो किलोमीटर के एरिया में नो एंट्री लागू रहेगा. डीएम ने कहा है कि पचरुखी बाइपास तीन मुहानी से उर्मिला टाटा मोटर्स जसौली के बीच सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन पूर्णतः बंद रहेगा. यह रास्ता पूर्ण रूप से पैदल जनमानस के लिए सुरक्षित रहेगा. किसी भी सहायता/इमरजेंसी के लिए डायल 112 एवं जिला कंट्रोल रूम 06154-242000/242001 पर संपर्क करें.जसौली के कार्यक्रम स्थल तक इन रास्तों से जा सकेंगे लोग
गोपालगंज से एकमा की तरफ जाने वाली बड़ी गाड़ियों (मालवाहक वाहन) एवं अन्य गाडियों को बंजारी मोड़ (गोपालगंज), वैशाखी मोड़ (सीवान) एवं पासवान चौक (सीवान बाइपास) से मलमलिया की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा. सीवान शहर से आने वाली बड़ी गाडियां हरदिया मोड़ से डायवर्ट होकर पासवान चौक एवं बैशाखी मोड़ से सारण की तरफ जा सकेंगी. मैरवा की तरफ से कार्यक्रम स्थल आने वाली गाड़ियां एनएच-227A से गोपालगंज मोड़ से छोटपुर होते हुए सीवान बाइपास होते हुए कार्यक्रम स्थल स्थित उर्मिला टाटा मोटर्स (जसौली पार्किंग सं-ए और बी) तक जा सकेंगी. दरौली की तरफ से कार्यक्रम स्थल आने वाली गाड़ियां आंदर ढाला, सिसवन ढाला होते हुए हरदियां मोड़ से चाप ढाला के रास्ते कार्यक्रम स्थल स्थित टाटा मोटर्स जसौली पार्किंग सं-ए और बी तक जा सकेंगी. गोपालगंज से कार्यक्रम स्थल को जाने वाली गाड़ियां छोटपुर या बड़हरिया होते हुए सीवान बाइपास के माध्यम से जसौली तक जा सकेंगी. भगवानपुर, मशरख, मलमलिया की तरफ से आने वाली गाडियां तरवारा होते हुए बैशाखी मोड़ से सीवान बाइपास से कार्यक्रम स्थल स्थित उर्मिला टाटा मोटर्स (जसौली पार्किंग सं-ए और बी) तक जा सकेंगी. छोटी गाडियों का आवागमन हरदियां चांप पपौर रोड से चाप ढाला के पास चांप बडरम-गोपालपुर रोड से किया जा सकेगा. चांप जामा मस्जिद के पश्चात सिर्फ कार्यक्रम स्थल पर जाने वाली गाड़ियों को जाने दिया जायेगा.पचरुखी बाइपास की तरफ से कार्यक्रम स्थल के लिए रूट निर्धारित
रसुलपुर से सीवान आने वाली बड़ी गाड़ियों को रसुलपुर से चैनपुर तक डायवर्ट किया जायेगा. छोटी गाड़ियों को दरौंदा ढाला से महाराजगंज की तरफ डायवर्ट किया जायेगा. कार्यक्रम स्थल पर जाने वाली गाड़ियों को दरौंदा से मोहम्मदपुर (पचरुखी) बाइपास तक जाने के बाद चिह्नित पार्किंग स्थल पर तरीके से लगा दी जायेगी. एकमा रसुलपुर की तरफ से आने वाली गाडियां चैनपुर रसुलपुर रोड के रास्ते एनएच-531 से पचरुखी (मोहम्मदपुर) बाइपास की तरफ से कार्यक्रम स्थल स्थित नारायणपुर पार्किंग तक जा सकेंगी. सिसवन की तरफ से आने वाली गाडियां चैनपुर रसुलपुर रोड़ के रास्ते एनएच-531 से पचरुखी (मोहम्मदपुर) बाइपास की तरफ से कार्यक्रम स्थल स्थित नारायणपुर पार्किंग तक जा सकेंगी. महाराजगंज की तरफ से आने वाली गाड़ियां दरौंदा होते हुए कार्यक्रम स्थल तक जा सकेंगी. महाराजगंज से चौमुखा होते हुए भवानी मोड़ तक जाने का रास्ता बंद रहेगा. यह रास्ता वनवे के रूप में पचरुखी से महाराजगंज की तरफ खुला रहेगा. महाराजगंज से कार्यक्रम स्थल जाने वाली गाड़ियां दरौधा होते हुए एनएच-531 से पचरुखी बाइपास तक जा सकेंगी. पचरुखी क्षेत्र के स्थानीय लोगों के आवागमन के लिए भवानी मोड़ से चौमुखा के लिए सीवान के लिए छोटी गाड़ियां जा सकेंगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है